नालंदा से दो फर्जी सिपाही गिरफ्तार, पूर्व से दर्ज थे कई मामले
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार पुलिस का वर्दी पहन अवैध वसूली और मुकदमा करने वाले को धमकी देने वाले दो फर्जी सिपाही को बिहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार फर्जी सिपाही शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के माऊर गांव निवासी कुंवर यादव का पुत्र पप्पू कुमार और जमुई जिला के खगड़पुर निवासी सूर्यनारायण यादव का पुत्र मनीष कुमार है।
सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि बिहार थाना में एक महिला ने दो पुलिस वालों पर वर्दी पहन कर धमकी दिए जाने और केस उठाने का दबाव बनाने का मामला दर्ज कराया गया था। सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल में पता चला कि महिला के घर जो दो सिपाही गए थे वह बिहार पुलिस के जवान नहीं है। इसके बाद टीम बनाकर नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ला से किराए के मकान में रह रहे दोनों फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया गया।
उनके पास से पुलिस की वर्दी, जूता, टोपी, बिहार पुलिस का बैच, डंडा बरामद किया गया है। फर्जी दोनों सिपाही के ऊपर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।