चलती मालगाड़ी से चोरो ने की 13 पैकेट दाल की बोरी चोरी,रेल पुलिस ने 13 पैकेट दाल का बोरी के साथ एक चोर को किया गिरफ्तार

0

बछवाड़ा जंक्शन से मालगाड़ी खुलने के बाद तेघड़ा की तरफ चली उसी दौरान मालगाड़ी में चढ़ गया चोर

 

डीएनबी भारत डेस्क

सोनपुर रेल मंडल के बछवाड़ा जंक्शन के पूर्वी छोड़ स्थित गुमटी संख्या 21 बी व 10 नंबर पुल के बीच बुधवार की अहले सुबह बछवाड़ा से तेघड़ा की तरफ जा रही मालगाड़ी से चोरो ने एक वैगन का सील तोड़कर 13 पैकेट मुंग दाल का बोरी उतार लिया। इसकी भनक जब रेल पुलिस को मिली तो रेल पुलिस ने रेल ट्रैक के बगल के एक खेत से 13 पैकेट दाल की बोरी के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। वही दो अन्य सहयोगी चोर पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहा।

Midlle News Content

आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि डालीझारा विलासपुर से मालगाड़ी भंगा सिरिचर जा रही थी। अहले सुबह बछवाड़ा जंक्शन से मालगाड़ी खुलने के बाद तेघड़ा की तरफ चली, उसी दौरान मालगाड़ी धीरे धीरे चलने के कारण उक्त चोर मालगाड़ी पर चढ़ गया और गुमटी संख्या 21 बी व 10 नंबर पुल के बीच अयोध्याटोल गांव के समीप चोरो ने मालगाड़ी का एक बैगन का सील तोड़कर 13 पैकेट मुंग दाल का बोरी रेल ट्रेक के बगल में उतार दिया। मालगाड़ी जब तेघड़ा स्टेशन पहुंची तो मालगाड़ी का एक बैगन का सील टुटा देख चालक और गार्ड ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम सोनपुर को दिया। कंट्रोल को सूचना मिलते ही आरपीएफ के अधिकारी हरकत में आ गए और पुलिस बल के साथ रेल लाइन के किनारे दाल के पैकेट की तलाशी में जुट गए। इसी दौरान रेल ट्रेक के बगल एक खेत से 13 पैकेट की बोरी समेत एक चोर को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही दो अन्य सहयोगी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला।

चोर की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के आजाद नगर गांव निवासी ज्ञानचंद्र पासवान का पुत्र दीपक कुमार के रूप में किया गया है। पकडे गए चोर से पूछताछ के बाद रेल पुलिस ने बताया कि दो अन्य चोर की पहचान कर ली गयी है। जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायगा। रेल पुलिस ने बताया कि चोरी में पकडे गए सभी मुंग दाल का पैकेट 30 किलो का है। रेल पुलिस ने उक्त चोर को न्यायिक हिरासत भेज दिया।

बछवाड़ा, बेगूसराय से सुजीत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -