साला ने जीजा को किया प्रताड़ित, नशा में धुत जीजा फरियाद लेकर पहुंचा थाना

0

डीएनबी भारत डेस्क

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में भले ही शराबबंदी लागू करने के बाद इसकी सफलता का बार-बार दावा किया हो, लेकिन उनकी पार्टी के ही संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा इससे सहमति नहीं रखते हैं। बिहार में शराबबंदी को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का एक बड़ा बयान सामने आया है। कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी असफल है और सरकार के चाहने भर से शराबबंदी नहीं हो सकती। कुशवाहा ने कहा है कि अगर मैं शराबबंदी के सफल होने का दावा करूं तो यह सरासर गलत होगा। इतना ही नहीं कुशवाहा ने यह भी कहा है कि इसके लिए आम जनता को जागरूक होना होगा।

Midlle News Content

संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बयान का उल्टा ही नजारा नालंदा जिले में भी देखने को मिल रहा है तभी तो उपेंद्र कुशवाहा के बयान का असर मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में भी देखने को मिल रहा है। उपेंद्र कुशवाहा के बयान आने के कुछ घंटों बाद ही एक नशेड़ी अपने साले के प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर शराब के नशे में धुत रहुई थाना फरियाद लेकर पहुंच गया। जब से शराबबंदी कानून में संशोधन किया गया है की शराब के नशे में पकड़े जाने पर जुर्माना भरकर छोड़ दिया जाएगा। तब से नालंदा जिले में नशेड़ियों की तादाद में काफी इजाफा हुआ है। तभी तो पुलिस लगातार नशेड़ियों को पकड़ने में ही परेशान दिख रही है। नशेड़ियों को पकड़ने से लेकर इलाज करने तक का जिम्मा नालंदा जिला पुलिस ने ले लिया है।

नालंदा से ऋषिकेश

- Sponsored -

- Sponsored -