24 से 26 फरवरी को होगा तीन दिवसीय किसान मेला का आयोजन
मेला खाद्य सुरक्षा से पोषण सुरक्षा थीम पर आधरित है।
डीएनबी भारत डेस्क
आगामी 24 से 26 फरवरी तक तीन दिवसीय किसान मेला का आयोजन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर में आयोजित किया गया है। इसबार का मेला खाद्य सुरक्षा से पोषण सुरक्षा थीम पर आधरित है। इसकी जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर बेगूसराय के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. रामपाल ने दिया है।
डॉ. पाल ने बताया कि मेला में 150 से अधिक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिससे आप खेती किसानी की तकनीकी की जानकारियां किसान हांसिल कर सकते हैं । जहां से बढियां बीज और पौधा खरीद सकते है। मेला में किसान मशरूम, मछली से बने भव्य व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकते हैं।
किसनो के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया है। जिसे देख मेला में पहुंचने वाले किसान भरपूर मनोरंजन उठा सकते है। डॉ. पाल ने इस मौके पर अधिक से किसानों को मेला पहुंचने का आह्वान किया है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट