सीएसपी संचालिका से लूट मामले का बेगूसराय पुलिस ने किया उद्भेदन, चार गिरफ्तार
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बीते 27 अक्टूबर को सीएसपी संचालिका से 257000 लूट मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस लूट कांड में संलिप्त चार अपराधियों को पुलिस ने एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, लूट के सात हजार रुपया एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताते चले कि 27 अक्टूबर को तकरीबन दिन के 11:30 बजे बीरपुर थाना क्षेत्र के सरोजा वार्ड नंबर 8 के रहने वाले सुरेंद्र चौधरी की पत्नी सविता जयसवाल अपने चचेरे ससुर विकास कुमार के साथ यूको बैंक से 257000 निकालकर अपने घर जा रही थी, तभी बाइक में टक्कर मारकर अपराधियों ने उनके हाथ से मोबाइल और पैसा लूट लिया और फरार हो गए थे। घटना के संबंध में संचालिका ने बीरपुर थाना में एफ आई आर दर्ज कराया था।
घटना के सामने आने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम के द्वारा आसूचना संकलन तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए लूट कांड में संलिप्त अपराधी गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मोरतर वार्ड नंबर 2 के रहने वाले विनय कुमार राय के पुत्र आयुष कुमार उर्फ गोलू, समस्तीपुर जिला के चकमौली वार्ड नंबर 12 के रहने वाले भालु पासवान के पुत्र बिरजू पासवान, समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना के बकरी वार्ड नंबर 13 के रहने वाले रामजतन साह के पुत्र रोशन कुमार सहित बेगूसराय के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मोरतर वार्ड नंबर 1 के रहने वाले रमेश पासवान के पुत्र सुनील कुमार को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई जिसके पास से पुलिस ने एक देश कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, आठ मोबाइल और लूट के सात हजार रुपया बरामद किया हैै। फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधी सीएसपी से कई बार पैसा निकाल चुका था जिसके कारण उसे पूरी जानकारी हासिल था।
बेगूसराय से ‘सुमित कुमार (बबलू)’