बेगूसराय में चोरों ने घर से उड़ाया 40 हजार रुपए समेत लाखों के जेवर

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में चोरों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर में रखे सारा सामान एवं सोने के जेवराज सहित अन्य सामानों की चोरी कर फरार हो गए। घटना तेघड़ा थाना अंतर्गत नयानगर आधारपुर गांव की है।

Midlle News Content

बताया जा रहा है कि देर रात चोर घर में घुसकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित परिजनों ने पास के ही एक युवक पर चोरी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण किया उसके बाद आवेदन देने की सूचना देकर पीड़ित को कार्यवाही का भरोसा दिया।

इस बाबत पीड़ित ने बताया कि नगद ₹40000 एवं 5 भरी सोने के जेवर लेकर उक्त चोर फरार हो गया। चोरी के कारण पीड़ित काफी परेशान है। घर के लोग खेती-बारी और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -