मुंगेर में बैखौफ अपराधियों ने आईटीसी के प्राइवेट ठिकेदार समस्तीपुर जिले निवासी बासकित राय को दिन दहाड़े गोलीमार की हत्या

 

आईटीसी में प्राइवेट ठिकेदार के रूप में लेबर सप्लाय करने का काम करता।

डीएनबी भारत डेस्क

मुंगेर में बैखौफ अपराधियों ने आईटीसी के प्राइवेट ठिकेदार बासकित राय की दिन दहाड़े गोली मार की हत्या कर दी । सूचना पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में अस्पताल आई । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । वही हत्या के बाद परिजनों का रो रो के बुरा हाल है। शुक्रवार की दोपहर लगभग 11:00 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के वासुदेवपुरम क्षेत्र अंतर्गत आईटीसी पार्क बासगढ़ा के पास 42 वर्षीय आईटीसी के प्राइवेट ठेकेदार बासकीत राय का शव बरामद किया गया ।

Midlle News Content

जिसकी बैखौफ अपराधियों ने सर पे गोली मार हत्या कर दी थी । पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली पुलिस ने आनंद फाइनल में उसे सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने बिस्किट राय को मृत्यु घोषित कर दिया वहीं सूचना पर एसडीपीओ राजेश कुमार कोतवाली थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे सहित पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे वहीं घटना के संबंध में बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के रहने वाले राम लखन स्वर्गीय राम लखन राय के पुत्र बिस्किट राय आईटीसी में लेबर सप्लाय करने का कार्य करते थे पहले उनके पिताजी आईटीसी में ठेकेदारी करते थे और अब यह खुद करते हैं ।

वही बताया जाता है कि बिस्किट राय ने अपना मकान चंडिका स्थान के पास बना लिया है तथा बेटे बेटी के साथ यहां रहते हैं घटना के बारे में बताया जाता है कि वह रोजाना 11 से 12 बजे दोपहर में आईटीसी फैक्ट्री से खाना खाने घर जाता था। पर आज जैसे वह खाना खाने घर अपने बाइक से जा रहा था तो उसी वक्त बैखौफ अज्ञात अपराधियों ने उनकी गोली मार हत्या कर दी । मृतक के परिजनों ने बताया की मृतक का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था ।

वह आईटीसी में प्राइवेट ठिकेदार के रूप में लेबर सप्लाय करने का काम करता । उसके दो बेटा और दो बेटी है । और किसी से उसकी कोई दुश्मनी नहीं है । वहीं इस मामले में एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया की अज्ञात अपराधियों ने आईटीसी के ठिकेदार की गोली मार हत्या कर दी । जिसकी जांच की जा रही है।

समस्तीपुर संवददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -