बेगूसराय में गैस एजेंसी में चोरी, करीब 9 लाख के सिलिंडर और रेगुलेटर चोरी

0

डीएनबी भारत डेस्क 

बीती रात बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी से करीब 9 लाख मूल्य के 221 गैस भरा एवं खाली सिलेंडर 14 पेटी रेगुलेटर अज्ञात चोरों केे द्वारा गैस गोदाम का ताला तोड़ कर चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गोदाम कीपर धनंजय कुमार ने बताया कि गैस की एक गाड़ी सुबह में आया जिसके बाद गोदाम पर आए तो गोदाम का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाने पर सिलेंडर और रेगुलेटर भी गायब मिला।

Midlle News Content

गैस एजेंसी के संचालक दिलीप पासवान ने बताया कि सुबह गैस लोड आया तो स्टाफ गोदाम पहुंचा जहां ताला टूटा हुआ पाया औऱ सिलेंडर गायब था तो हमें सूचना दी तो हम आये तहकीकात कर रहे हैं। गैस एजेंसी के स्टाफ दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस चोरी में चोरों ने 80 पीस खाली डॉमेस्टिक, 43 पीस भरा हुआ डोमेस्टिक, 15 पीस एक्स्ट्रा तेज भड़ा हुआ, 60 पीस कमर्शियल भरा हुआ, 23 पीस नैनोकट भरा हुआ सिलेंडर 14 पेटी रेगुलेटर क़ी चोरी कर ली है। इधर पुलिस को सूचना दी गईं है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गईं है।

बेगूसराय से गणेश प्रसाद 

- Sponsored -

- Sponsored -