नालंदा जिले के लहेरी थानेदार ने प्रेमी युगल की कराई शादी,,पुलिसकर्मियों ने निभाया शराती और बाराती की भूमिका,शिवमंदिर में हुई ने प्रेमी युगल की शादी

लहेरी के थानेदार दीपक कुमार की पहल पर दो प्रेमी युगल परिणय सूत्र में बंध गए।

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के लहेरी के थानेदार दीपक कुमार की पहल पर दो प्रेमी युगल परिणय सूत्र में बंध गए। दरअसल अस्थावां थाना इलाके के महमदपुर निवासी अरविंद चौधरी की पुत्री काजल का पिछले 1 वर्षो से  बिहार थाना इलाके के पहाड़पुर निवासी कमलेश शर्मा के पुत्र राहुल से चल रहा था।

Midlle News Content

यही नहीं पिछले 1 वर्षों से दोनों बिहार शरीफ में एक साथ रह रहे थे। अचानक राहुल ने इससे शादी करने से इनकार कर दिया। और अंततः काजल लहेरी थाना पहुंच गई जहां त्वरित कार्रवाई करते हुए थानेदार दीपक कुमार ने लड़के को बुलाने के लिए भेजा ।मगर वह फरार हो गया ।

फिर क्या था लड़के के माता पिता और लड़की के माता-पिता को थाने बुलाया गया । अंततः काफी मशक्कत के बाद दोनों परिवार वाले राजी हो गए और फिर थाना परिसर के शिव मंदिर में जाकर काजल और राहुल परिणय सूत्र में बांध गए । इस अंतरजातीय विवाह के गवाह कई लोग बने ।

जिन्होंने नव दंपत्ति को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। आपको बता दें कि लहेरी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार लगातार सामाजिक कार्यों के लिए सुर्खियों में रहते हैं।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -