खगड़िया में महिलाओं से ऋण के नाम पर लाखों की ठगी,महिलाओं ने जिलाधिकारी से की शिकायत,डीएम ने दिया करवाई का आश्वाशन

0

 

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया ऋण दिलाने के नाम पर ठगी के शिकार हुए दर्जनों महिला पहुंची खगड़िया जिलाधिकारी के पास,महिलाओं ने लिखित आवेदन देकर जिलाधिकारी से गुहार लगाई है ।

Midlle News Content

ठगी के सीकार हुए महिला ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदासचक गांव में ,एक किराए के मकान में जनलक्ष्मी बैंक अवस्थित था ,बैंक के ऋण दिलाने के नाम पर बैंक वाले पहले 2800 सौ 10 रुपया की वसुली की गई और 55 हजार रुपया देने की बात कही गई ,जब खाते में ऋण का पैसा नही पहुँचा तो ,दर्जनों महिला हरदासचक गाँव ,जनलक्ष्मी बैंक पहुँचा तो महिलाओं देखा ,जनलक्ष्मी बैंक उक्त मकान में नही है ।

तभी महिलाओं ने खगड़िया जिलाधिकारी के पास लिखित आवेदन देकर , गुहार लगाया है ,वही DM ने जाँच कर कार्यवाही करने की बात कही ।

खगड़िया संवादाता राजीव कुमार

- Sponsored -

- Sponsored -