तेजस्वी यादव जैसे लोग सिर्फ सनातन का ढोंग करते हैं लेकिन लगातार यह लोग तुष्टिकरण की राजनीति में लगे हुए रहते हैं – गिरिराज सिंह
ते
डीएनबी भारत डेस्क
चैती नवरात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर में मछली खाने का वीडियो वायरल कर तेजस्वी यादव लगातार भाजपाइयों के निशाने पर हैं। एक तरफ जहां बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा लगातार तेजस्वी के विरोध में बयान बाजी कर रहे हैं तो वहीं केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय में एनडीए के प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव को सीजनली सनातनी करार दिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव जैसे लोग सिर्फ सनातन का ढोंग करते हैं लेकिन लगातार यह लोग तुष्टिकरण की राजनीति में लगे हुए रहते हैं।
सनातन का चोला ओढ़ कर यह लोग सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं और लोगों को ठगने का काम करते हैं। वहीं उन्होंने लालू यादव की पार्टी आरजेडी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करार देते हुए कहा कि आज उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को चुनाव मैदान में उतारा है उनकी अपनी कंपनी है जिसे मन हो डायरेक्टर बना दे जिसे मन हो संरक्षक बना दें कोई कहने वाला नहीं है । लालू यादव जैसे लोगों के द्वारा सिर्फ परिवार बाद को बढ़ावा दिया जा रहा है।
वहीं उन्होंने ममता बनर्जी पर तंज करते हुए कहा कि आज ममता बनर्जी ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं पर सवाल उठाते हुए उन्हें खत्म करने की बात कह रहे हैं । संभव है आने वाले दिनों में उनके द्वारा यह कहा जाए कि बंगाल भारत का अंग ही नहीं है । वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा कि राजद के शासनकाल में बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या बहुत ऐसे नागरिक हैं जिन्हें भारत की नागरिकता प्राप्त हो गई और उन्हें मतदान करने का भी अधिकार प्राप्त हो गया।
चुनाव आयोग के द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें मतदान करने से रोकने की कवायत करनी चाहिए । गौरतलाब है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में है और लगातार चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं।
डीएनबी भारत डेस्क