तेज रफ्तार का कहर,एक की गई जान, पांच लोग जख्मी, सड़क अतिक्रमण बना हादसा का कारण

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले में तेज रफ्तार की कहर ने एक युवक की जान ले ली जबकि पांच लोग अभी अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहे हैं। सड़क का किया गया अतिक्रमण इस हादसा का मुख्य कारण बताया जा रहा है। शनिवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र के तारा सर्कल के समीप एस  एच 55 मुख्य सड़क पर एक स्कॉर्पियो एवं पिकअप के बीच आमने-सामने हुई जोड़दार  टक्कर में स्कार्पियो चालक की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि स्कार्पियो सवार पांच यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।मृतक स्कॉर्पियो चालक की पहचान समस्तीपुर जिला के रोसड़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 14 निवासी स्व गंगा रावत के 45 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में की गई।

घटना की सूचना पाकर पहुंची खोदावंंदपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। जबकि सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया। घटना के बाद पिकअप का चालक मौके से फरार हो गया।  दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार रात्रि करीब 10:00 बजे बेगूसराय की ओर से एक स्कॉर्पियो तेज गति से रोसड़ा की ओर जा रही थी, तभी घटनास्थल पर सड़क किनारे गिट्टी और बालू का ढेर होने के कारण साइड लेने के क्रम में दोनों वाहन वहां आपस में टकरा गया।

सभी घायल एक ही परिवार के मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क हादसा में घायल सभी लोग रोसड़ा के राजीव साह के परिजन हैं जो स्कॉर्पियो से बेगूसराय से अपने घर रोसड़ा लौट रहे थे। इस सड़क हादसा में जख्मी हुए लोगों की पहचान रोसड़ा निवासी राजीव कुमार,अर्पणा कुमारी, सौरभ कुमार, प्रेम प्रभाकर, कोमल कुमारी के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में जख्मी प्रेम प्रभाकर विगत दिनों बेगूसराय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। जो हाल ही में स्थानांतरित होकर मुंगेर ट्रेनिंग कॉलेज गए हैं। वह बेगूसराय बिशनपुर में  सपरिवार किराए के मकान में रहते हैं। शनिवार को वहीं से अपने घर रोसरा लौटने के दौरान यह हादसा हुआ।

सड़क किनारे रखा गया गिट्टी और बालू का ढेर बना हादसे का कारण स्थानीय लोगों ने बताया कि तारा गांव निवासी व शिक्षक शिव शंकर यादव अपना घर बनाने के लिए सड़क पर में गिट्टीऔर बालू गिराए हुए हैं, जिसके कारण सड़क पर अतिक्रमण है और यही अतिक्रमण सड़क हादसा का कारण बना है।पुलिस की उदासीनता से हो रहा सड़क हादसा स्थानीय लोग सड़क हादसा के लिए खोदावंदपुर प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। तारा के ग्रामीणों ने बताया कि एक्सीडेंट का मुख्य कारण सड़क पर गिट्टी और बालू के ढेर का जमा होना है । जिसे प्रशासन हटवाने का प्रयास नहीं कर रही।

अतिक्रमण का शिकार है एस एच 55 मुख्य पथ बताते चलें कि खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में प्रखंड मुख्यालय चौक, सीमान चौक,  तारा चौक, तारा बरियारपुर गांव एवं दौलतपुर से लेकर सागी नारायणपुर ढ़ाला तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण है तथा दर्जनों बालू गिट्टी का ट्रक सड़क किनारे दिन रात लगा रहता है। जिसके कारण अब तक दर्जनों जाने जा चुकी है ।इस मामले में प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। लोगों का कहना है कि प्रत्येक दिन खोदावंदपुर पुलिस की गस्ती गाड़ी इस सड़क होकर दिन  रात गुजराती रहती है, लेकिन सड़क किनारे जो लोग गिट्टी बालू का ढेर लगाकर अथवा ट्क खड़ा करके निश्चित हो जाते हैं । ऐसे लोगों पर थाना प्रभारी या अंचल अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -