बेगूसराय जिले के तेघरा थानाध्यक्ष के खिलाफ भाजपा कार्यकार्यताओ ने किया धरना प्रदर्शन, बालू माफिया एवं शराब माफिया को संरक्षण देने का लगाया आरोप

0

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

बेगूसराय जिले के तेघरा थाना अध्यक्ष पर बालू माफिया एवं शराब माफिया को संरक्षण देने सहित भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया एवं जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की । भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आज तेघरा अनुमंडल क्षेत्र सहित तेघरा थाना क्षेत्र में लगातार अपराधियों के द्वारा बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है जबकि तेघरा के थाना अध्यक्ष संजय कुमार बालू माफियाओं को संरक्षण देने एवं शराब कारोबारियों के साथ घालमेल करने पर में जुटे हुए हैं । भाजपाइयों ने कहा कि जिला प्रशासन को भी लगातार इस बात से अवगत कराया गया है लेकिन अब तक तेघरा थाना अध्यक्ष के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई । जबकि अगर तेघरा थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाए तो थानाध्यक्ष की करतूत सबों के सामने आ जाएगी। सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए भाजपाइयों ने कहा कि आज तेघरा थाना में माफियाओं का बोलबाला है और माफिया तेघरा थाना अध्यक्ष के समक्ष बैठकर जुगलबंदी करते नजर आते हैं । जबकि जनता का कोई काम भी नहीं होता । आरोप लगाते हुए भाजपाइयों ने कहा कि आज एक भी मुद्दा ऐसा नहीं है जिसे लेकर अगर पीड़ित पक्ष थाना पर पहुंचता है तो बिना नजराना के उसका काम हो पाता है । लेकिन जिला प्रशासन मौन बनी हुई है । भाजपाइयों ने कहा कि अगर जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में आम लोगों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।

बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू

- Sponsored -

- Sponsored -