तेघड़ा अनुमंडल फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने विधायक से मिलकर रखी अपनी मांग

अनुमंडल फेयर प्राइस डीलर्स एशोसियेशन तेघरा के द्वारा 6 सूत्री मांग पत्र स्थानीय विधायक सुरेंद्र मेहता एवं विधायक सह बिहार विधान सभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक राजवंशी महतों को देकर अपने समस्या का निदान सरकार के स्तर से करवाने की मांग की।

0

अनुमंडल फेयर प्राइस डीलर्स एशोसियेशन तेघड़ा के द्वारा 6 सूत्री मांग पत्र स्थानीय विधायक सुरेंद्र मेहता एवं विधायक सह बिहार विधान सभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक राजवंशी महतों को देकर अपने समस्या का निदान सरकार के स्तर से करवाने की मांग की।

डीएनबी भारत डेस्क 
बेगूसराय जिला के तेघड़ा अनुमंडल फेयर प्राइस डीलर्स एशोसियेशन के द्वारा 6 सूत्री मांग पत्र स्थानीय विधायक सुरेंद्र मेहता एवं विधायक सह बिहार विधान सभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक राजवंशी महतों को देकर अपनी समस्या का निदान सरकार के स्तर से करवाने की मांग की।

इस मांग पत्र में अनुमंडल फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के द्वारा मुख्य रूप से बताया गया है कि सभी जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को औसतन 60 से 70 किविंटल का आवंटन है। जिसमें हमलोगों को 90 रुपया क्विंटल की दर से 5400 से 6300 मजदूरी महीना भर का होता है। जिससे परिवार के साथ जीवन यापन करना मुश्किल है। उसी में दुकान का भाड़ा बिजली बिल तौलेने वाले का मजदूरी पॉस मशीन का पेपर रॉल लगाना पड़ता है दुकान संचालक के लिए पॉस मशीन में दो नोमनी को जोड़ा गया है जिसका भरपाई करना कठिन है।

Midlle News Content

इसके अलावे पीएमजीकेवाइ का अद्यतन मारजिंन मनी और एनएफएसए दिसम्बर 022 में लगाए गए नेफ्ट की राशि को भुगतान करवाने, सरकारी सेवक के रूप में दर्जा देने और लंबित राशि को सहानभूति पूर्वक भुगतान करने सहित अन्य मांग शामिल हैं। जनवितरण विक्रेताओं की इन समस्याओं पर विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि सभी मांगे जायज है और इस समस्या को हम विधान सभा में उठाने का काम करेंगे। इस बावत श्री मेहता ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भी लिखा।

वहीं विधायक राजवंशी महतों ने कहा कि सरकार को सहानभूति पूर्वक इन समस्याओं पर विचार करना चाहिए। इन लोगों की सभी मांग जायज है। मौके पर संगठन मंत्री सुनील प्रसाद सिंह, तेघड़ा प्रखण्ड सचिव चन्द्र किशोर सिंह, भगवानपुर प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद कुमार राय, सचिव शम्भूप्रसाद राय, तेघड़ा प्रखण्ड अध्यक्ष पवन पासवान, कोषाध्यक्ष राम प्रकाश मोची, राजेश कुमार सिंहा कोषध्यक्ष, मनीष कुमार, रामप्रकाश महतों, बछबाड़ा प्रखण्ड अध्यक्ष मधुसूदन पासवान, सचिव अनिल मिश्रा, राजीव सहनी सहित अन्य जनवितरण विक्रेता मौजूद थे।

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज 

- Sponsored -

- Sponsored -