तेघड़ा में आग लगने की घटना में दो घर जलकर हुआ खाक, बाल बाल बचे दर्जनों स्कूली बच्चे
बेगूसराय जिला के तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत रातगांव पंचायत के भगवानपुर चक्की गांव की घटना।
बेगूसराय जिला के तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत रातगांव पंचायत के भगवानपुर चक्की गांव की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रातगांव पंचायत के भगवानपुर चक्की गांव में शुक्रवार को अचानक लगी आग में दो मजदूर का घर जलकर खाक हो गया। वहीं स्थानीय लोगों के प्रयास से इस अग्निकांड के कारण होने वाला एक बड़ा हादसा टाला गया।
घटना के संबंध में बताया गया कि शुक्रवार को चूल्हे की चिनगारी से फूस के घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटों ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं दूसरी तरफ उससे सटे विद्यालय में दर्जनों बच्चे पढ़ रहे थे। जहां आग की लपटों को देखकर अफरा तफरी मच गई और तत्परता दिखाते हुये स्कूली बच्चे एवं शिक्षकों ने भागकर अपनी जान बचायी। इस तरह एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
बताया गया कि लोगों ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया लेकिन तब तक गोरख महतो तथा बिडू देवी का घर एवं उसमें रखा अनाज, कपड़ा, फर्नीचर आदि सामान जलकर खाक हो गया। लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद दमकल को सूचना दी गई लेकिन दमकल के वहां पहुंचने से पहले ही सब कुछ जल कर राख हो गया।
अग्निकांड में पीड़ित परिवार का लाखों रूपये के सामानों की क्षति होने का अनुमान बताया गया। भाकपा शाखामंत्री सोपल सिंह, वार्ड सदस्य उदय महतों, सामाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज आदि ने पहुंचकर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। एवं लोगों ने स्थानीय पदाधिकारियों से त्वरित कदम उठाते हुये अग्निपीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत की व्यवस्था एवं समुचित मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग किया।
बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज