तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने नप बीहट क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का फीता काटकर उद्घाटन किया
लगभग साढ़े 31 लाख की ऐच्छिक कोष से खेमकरनपुर मध्य विद्यालय में हाॅल, वार्ड 29 के दो मोहल्लों को एनएच 31 से जोड़ने वाली दो महत्वपूर्ण पीसीसी सड़क जो लगभग 50 साल बाद बनी है, ग्रामीणों में खुशी की लहर।
लगभग साढ़े 31 लाख की ऐच्छिक कोष से खेमकरनपुर मध्य विद्यालय में हाॅल, वार्ड 29 के दो मोहल्लों को एनएच 31 से जोड़ने वाली दो महत्वपूर्ण पीसीसी सड़क जो लगभग 50 साल बाद बनी है, ग्रामीणों में खुशी की लहर।
डीएनबी भारत डेस्क
तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह के ऐच्छिक कोष से निर्मित तीन योजनाओं का उद्घाटन विधायक रामरतन सिंह के द्वारा आज रविवार को किया गया। जिसमें बीहट खेमकरणपुर टोला में स्थित मध्य विद्यालय खेमकरणपुर में 998200 की राशि का हॉल का निर्माण, नप बीहट वार्ड 29 में दो मोहल्ले की महत्वपूर्ण सड़कें को एनएच 31 से जोड़ा गया है। जो दोनों सड़क 1311500 एवं 836200 की राशि से निर्मित हुई है।
बीहट वार्ड 29 मोहल्ले में 50 वर्षों से अधिक बीत जाने के बाद पक्की सड़क बन पाया है इसलिए स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। दर्जनों स्थानीय लोगों की मौजूदगी में विधायक रामरतन सिंह के द्वारा फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर सड़क का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा बीहट के सभी प्रमुख टोले मुहल्लें की सड़कों को एनएच 31 से जोड़ने को लेकर प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा आमलोगों को आगे होकर समाज के सार्वजनिक कार्यों में सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर युवा नेता सह समाजसेवी रामकृष्ण, हरेराम सिंह, सियाराम सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुनील कुमार, राजा सिंह, विजय झा, कुंदन कुमार, मनु मृणाल, दीपक कुमार, आलोक, सिकंदर, संजीत, राकेश कुमार, संजय सिंह, सिकंदर महतो, नितेश, सौरभ कुमार, श्रवण, सचिन कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार