तेघड़ा में ग्रीन संडे अभियान के तहत हुआ नीम कॉरिडोर का निर्माण

बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुलारपुर गांव में ग्रीन संडे के तहत हुआ कार्यक्रम।

बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुलारपुर गांव में ग्रीन संडे के तहत हुआ कार्यक्रम।

डीएनबी भारत डेस्क 

रविवार को तेघड़ा प्रखण्ड के दुलारपुर गांव में ग्रीन संडे अभियान के तहत गुप्ता बांध के ऊपर नीम का पौधा लगाकर पूर्व प्रस्तावित नीम कॉरिडोर का निर्माण लगभग आधा किलोमीटर की दूरी में किया गया।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, अंचलाधिकारी रश्मि, थानाध्यक्ष संजय कुमार, प्रखण्ड प्रमुख रामनरेश पासवान, महंथ गोपाल दास जी महाराज, पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं अभियान के संयोजक अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा पौधरोपण कर नीम कॉरिडोर निर्माण का विधिवत उद्घाटन किया।

Midlle News Content

मौके पर अपने संबोधन में अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण की स्वच्छता के लिये नीम का पौधा सबसे अधिक बेहतर है। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे के साथ लगाव रखने से हमारा जीवन स्वस्थ और तनावमुक्त हो सकता है। उन्होंने ग्रीन संडे अभियान के तहत लंबी दूरी नीम कॉरिडोर निर्माण योजना को भगीरथ प्रयास बताया।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिये अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना आवश्यक है। उन्होंने नीम कॉरिडोर निर्माण को ऐतिहासिक कदम बताया तथा पौधे को जिन्दा और सुरक्षित रखने के लिये स्वच्छता कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिये। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि जीवन बचाने के लिये पेड़ लगाना जरूरी है। पेड़ लगाना सबसे बड़ा धर्म है।

उन्होंने कहा कि नीम खाने में कड़वा होता है लेकिन प्रतिफल उसका मीठा मिलता है। अभियान के संयोजक अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज ने ग्रीन संडे अभियान को सतत चलाने में आमलोगों से सहयोग करने की अपील की। सभा की अध्यक्षता समाजसेवी तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने की। स्वागत भाषण प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को चादर से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पंसस महेन्द्र ठाकुर, स्वच्छता पर्यवेक्षक हरिवंश कुमार, सौरव कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक मदन मोहन सिंह गांधी, फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप, डॉ मो शाहिद अकबरी, विजय कुमार, राजेश चौधरी, सरोज पासवान, राकेश कुमार महंथ, मनोज सिंह, रविन्द्र सिंह, सरोज चौधरी, भवेश भारद्वाज, शिक्षक अवधेश कुमार आदि उपस्थित थे।

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज 

- Sponsored -

- Sponsored -