तेघड़ा में अवैध तरीके से चल रहे आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्री का भंडाफोर

तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में तेघड़ा में कबीर मठ की जमीन पर अवैध तरीके से बिना किसी लाइसेंस के चल रहे आयुर्वेद दवा फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश, संचालक चंद्रप्रकाश गुप्ता फरार।

तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में तेघड़ा में कबीर मठ की जमीन पर अवैध तरीके से बिना किसी लाइसेंस के चल रहे आयुर्वेद दवा फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश, संचालक चंद्रप्रकाश गुप्ता फरार।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक बार फिर से तेघड़ा अनुमंडल प्रशासन ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. साथ ही साथ दवा फैक्ट्री को सील कर दिया है। दरअसल तेघड़ा एसडीओ को गुप्त जानकारी मिली थी कि तेघड़ा बाजार में एक जगह पर अवैध तरीके से आयुर्वेदिक दवा का निर्माण किया जाता है।

Midlle News Content

इसी सूचना के आलोक में तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद एवं सीओ रश्मि एवं अन्य पुलिस बल की मौजूदगी में उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान प्राप्त दवाओं को देखकर तेघड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की टीम भी भौचक्क रह गई।मामले की जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

उक्त स्थल पर ना ही कोई एक्सपर्ट की टीम थी और ना ही दवा फैक्ट्री का लाइसेंस उपस्थित लोगों के द्वारा दिखाया गया। इतना ही नहीं छापेमारी की सूचना के बाद संचालक चंद्र प्रकाश गुप्ता मोबाइल बंद कर मौके से फरार है। तत्पश्चात बिजली विभाग के द्वारा भी उक्त स्थल पर छापेमारी की गई तो पता चला कि बाईपास तरीके से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। साथ ही साथ घरेलू गैस का उपयोग से अवैध तरीके से दवा निर्माण किया जा रहा था। मामले की जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बेगूसराय संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज 

- Sponsored -

- Sponsored -