तालाब में डूबने से दो सगे भाइयो की मौत, एक दुसरे को बचाने में दोनों भाई डूबे, गाँव में पसरा मातम

 

5 वर्षीय छोटे भाई को डूबने से बचाने गया 6 वर्षीय बड़े भाई की भी डूबने से एक साथ दोनो की हुई मौत परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़,रो रो कर बुरा हाल।

शव को वाहन तक लाने के लिए नहीं मिला स्ट्रेचर,खाट पर ही वाहन तक ले गए परिजन

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मामादेव गांव निवासी मिथुन पासी के पुत्र सनी कुमार उम्र 6 साल व दूसरा संगम कुमार जिसकी उम्र 5 साल बताई जाती है दोनों बच्चे सोमवार की देर शाम खेलने के दौरान ही लापता हो गए काफी खोजबीन के बाद मंगलवार की अहले सुबह गांव के बाहर तालाब में दोनों बच्चों का शव बरामद हुआ. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

जहां सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण तालाब के समीप इकट्ठा रहे वहीं परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल है।घटनास्थल से वाहन तक शव को ले जाने के लिए प्रशासन के द्वारा स्ट्रेचर तक की व्यवस्था नहीं की गई थी इसके बाद परिजन खाट पर ही दोनों बच्चों को वाहन तक ले गए इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।

मोहनिया थाने के सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया गया मृतक दोनों नाबालिक सगे भाई हैं जिनकी तालाब में डूबने से मौत हो गई है पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जा रहा है।मौके पर पहुंची जिला परिषद सदस्य गीता पासी में बताया कि दोनों मृतक मिथुन पासी के पुत्र हैं पोस्टमार्टम के बाद मुआवजे को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी।

कैमूर संवाददाता देवव्रत तिवारी की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -