टाईब्रेकर में सीवान की टीम ने बेगूसराय टीम को हराकर यमुना भगत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट चैंपियन बनी

 

बरौनी खेलगांव में आयोजित 24 वां राज्यस्तीरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें निर्धारित समय में कोई गोल नहीं कर पाई।

डीएनबी भारत डेस्क

टाईब्रेकर में सीवान ने बेगूसराय को हराकर यमुना भगत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट चैंपियन बनी। बरौनी खेलगांव में आयोजित 24 वां राज्यस्तीरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें निर्धारित समय में कोई गोल नहीं कर पाई। बाद में टाईब्रेकर में सीवान ने 3-2 से जीत दर्ज कर चैंपियन बनी।

Midlle News Content

इससे पूर्व दोनों टीमों नें कई बार गोल पोस्ट तक बॉल को पहुंचाने में कामयाब रही। लेकिन चतुराई भरी गोलकीपिंग के वजह से दोनों टीमों के स्ट्राकर को निराश हाकर लौटना पड़ा। पूरे खेल में सीवान की खिलाड़ियों का प्रदर्शन दर्शनीय रहा। खेल के 32 वें, 53वें और 67वें मिनट में सीवान के खिलाड़ियों को कॉर्नर का मौका मिला।

लेकिन इसका फायदा वे नहीं उठा सकीं। अंतत: रेफरी को टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा। बेगूसराय की टीम के लिए टाईब्रेकर का पहला शौट ही निराशाजनक रहा जब बेगूसराय के खिलाड़ी ने गोलपोस्ट के बाहर बॉल मारी। हलांकि चौथे शॉट में सीवान के खिलाड़ी द्वारा भी आउट मारकर बेगूसराय को मौका दिया। लेकिन जीत के करीब पहुंचकर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि आईजी विकास वैभव थे।

उन्होनें विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान करते हुए कहा कि दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिले में खेल की असीम संभावनाएं हैं। खिलाड़ियों की मेहनत देखने से ऐसा प्रतीत हाता है। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बेगूसराय के कौशिकी कुमारी को वूमैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया जबकि मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए सीवान की मोनिका को वूमैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -