राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर सदर अस्पताल बेगूसराय में स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली

 

कैंसर अन्य बीमारियों की अपेक्षा सबसे अधिक जानलेवा साबित हो रही है और इसके लिए एक जागरूकता की आवश्यकता है- डॉ गोपाल मिश्रा (प्रभारी सिविल सर्जन)

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर आज बेगूसराय सदर अस्पताल में भी स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई जो सदर अस्पताल से निकलकर विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः सदर अस्पताल तक पहुंची। जागरूकता रैली को प्रभारी सिविल सर्जन गोपाल मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल मिश्रा ने कहा कि आज कैंसर अन्य बीमारियों की अपेक्षा सबसे अधिक जानलेवा साबित हो रही है और इसके लिए एक जागरूकता की आवश्यकता है। क्योंकी कई कैंसर ऐसे होते हैं जिनकी प्रारंभिक पहचान नहीं हो पाती और मरीज इसका शुरू से ध्यान नहीं रख पाते ।

वहीं जब उन्हें अधिक परेशानी होती है तब वह चिकित्सकों के पास पहुंचते हैं लेकिन तब तक देर चुकी होती है और इसके परिणाम विपरीत सामने आते हैं। अतः कैंसर के लिए लोगों को सजग रहना पड़ेगा जिससे कि इससे बचाव हो सके और इसी जागरूकता के लिए आज यह रैली निकाली गई है। जो जनमानस के बीच जागरूकता फैलाएगी ।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -