खरमौली विद्यालय में आयोजित किया गया स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली में मंगलवार को विद्यार्थियों के बीच शिक्षकों द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान शिक्षकों व छात्रो ने विद्यालय को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।

Midlle News Content

एचएम सह राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक संत कुमार सहनी ने छात्रो व शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। कार्यक्रम में विद्यालय स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर करने वाले विद्यार्थियों में दीपक कुमार,सचिन कुमार,पीयूष कुमार,गौतम कुमार,मो नजरे आलम,राज कुमार,बादल कुमार,आयुष कुमार,आनन्द कुमार,अंकित कुमार आदि को पुरस्कृत भी किया गया।

विद्यालय के स्वच्छता कर्मी कृष्ण कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षक किसलय कुमार,उदय कुमार,विवेक कुमार,पंकज कुमार,शंकर पासवान,वीरेंद्र कुमार,मो शाहिद आदि मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर से गोपल्लव झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -