सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश जारी किए उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त एवं डीएसपी मुख्यालय
निर्धारित समय से करीब दो घंटे विलम्ब से पहुंचे मुख्य अतिथि सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी
आगमन -2ः04 बजे अपराह्न, प्रस्थान -02ः53 बजे अपराह्न। 49 मिनट रहे सिमरिया की धरा धाम पर मुकेश सहनी
राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र पार्टी के झंडों ,पट्टा, टी शर्ट , छाता एवं टोपियों से पटा रहा।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र सिमरिया धाम निषाद घाट पर बुधवार को विकासशील इंसान पार्टी के तत्वावधान में आयोजित निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा सह जनसभा कार्यक्रम और पार्टी के संरक्षक सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के हैलीकॉप्टर लेंडिंग एवं उड़ान भरने सहित विधि व्यवस्था संधारण कार्य में प्रतिनियुक्ति प्रशासनिक अधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को उनके कर्त्तव्यों को लेकर दिशा-निर्देश देने उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, नगर आयुक्त नगर निगम बेगूसराय मनोज कुमार, डीएसपी मुख्यालय निशित प्रिया, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, ट्राफिक डीएसपी निशि कांत भारती ने सभा स्थल एवं हैलीपेड का स्थल निरीक्षण किया।
इस दौरान नगर आयुक्त नगर मनोज कुमार सहित सभी पदाधिकारियों ने सर्व प्रथम हैलिपैड पर प्रतिनियुक्त एम्बुलेंस सेवा एवं चिकित्सा दल का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सक सहित सभी चिकित्सा कर्मियों को एम्बुलेंस पर तत्पर रहने का निर्देश दिया। जिसके बाद अग्निशमन यंत्र एवं अग्निशमन दल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अग्निशमन पदाधिकारी बरौनी संजय कुमार को स दलबल तत्पर रहने का निर्देश दिया। वहीं हैलीपेड पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह राजस्व पदाधिकारी बरौनी धीरज कुमार , प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी बरौनी पंकज कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी महेंद्र नाथ सिंह से हैलीपेड से संदर्भित जानकारी लेते हुए उन्हें दिशा निर्देश जारी किया।
वहीं स्थानीय थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि हैलीपेड के घेराबंदी के बांस बल्ले में लगे पार्टी के झंडे को तकनीकी कारणों से हटवाने का निर्देश दिया। जिससे की हैलिकॉप्टर के लेंडिंग एवं उड़ान भरने में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो। वहीं हैलीपेड के ही ईर्द-गिर्द घोड़े पर सवार होकर दौड़ाने वालों को हैलीपेड और मंच से दौ सौ मीटर दूर रखने का निर्देश दिया। मौके पर बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, पुलिस निरीक्षक जीरोमाइल सर्किल मदन कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक नावकोठी संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष महिला थाना बेगूसराय शिल्पी कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार जायसवाल, डॉ मो आबिद, अग्निशमन पदाधिकारी बरौनी संजय कुमार, मेला थानाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार सिंह, ईएमटी रामप्रीत कुमार सहित प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, चिकित्सा दल, अग्निशमन दल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी मुस्तैद रहे।
वहीं सभास्थल एवं हैलीपेड के इर्द-गिर्द सादे लिबास में विशेष रूप से पदाधिकारी व पुलिस प्रशासन निकटतम से नज़र बनाए रहे। वहीं निर्धारित समय से करीब दो घंटे विलम्ब से पहुंचे मुख्य अतिथि सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी। वहीं इस दौरान राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र पार्टी के झंडों ,पट्टा, टी शर्ट , छाता एवं टोपियों से पटा रहा। कुछेक बच्चों द्वारा गुब्बारे में पार्टी के झंडों को बांधकर खुले आसमान में उड़ा रहे थे। वहीं मुख्य अतिथि मुकेश सहनी का हैलिकॉप्टर सिमरिया धाम में 02 बजकर 04 मिनट पर लैंड किया तथा 02 बजकर 53 मिनट पर उड़ान भरा । इस तरह मात्र 45 मिनट तक सिमरिया की धरा धाम पर अपनों के बीच रहे मुकेश सहनी।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट