नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट में चुनाव बाद होगी सुनवाई

0

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बिहार में अब नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। एक याचिका का संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बिहार नगर निकाय चुनाव पर सुनवाई की तिथि जनवरी में मुकर्रर की है और चुनाव दिसंबर में ही खत्म हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने नगर निकाय चुनाव पर सुनवाई की तिथि 20 जनवरी को तय की है जबकि बिहार नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 18 दिसंबर को और मतगणना 20 दिसंबर को संपन्न हो जायेगा जबकि दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को और मतगणना 30 दिसंबर को संपन्न हो जायेगा।

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा चुनाव पर सुनवाई को लेकर दिए समय के अनुसार अब बिहार नगर निकाय चुनाव का रास्ता बिलकुल साफ हो गया है और जब तक सुनवाई होगी उससे बहुत पहले चुनाव प्रक्रिया खत्म हो चुकी होगी। विदित हो कि नवंबर में घोषित चुनाव पर पटना उच्च न्यायालय ने पिछड़ा वर्ग रिपोर्ट को मांगी थी जिसके बाद चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि बिहार सरकार के द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन पर भी सुप्रीम कोर्ट ने असंतोष जाहिर किया था जिसके बाद माना जा रहा था कि एक बार फिर से चुनाव स्थगित की जाएगी लेकिन अब माना जा रहा है कि चुनाव का रास्ता साफ हो गया है।

- Sponsored -

- Sponsored -