छात्रों को साधन से अधिक गुरु के सानिध्य की आवश्यकता – डॉ सुभाष राय

मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित

डीएनबी भारत डेस्क

तेघड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुलारपुर में बुधवार को आयोजित छात्र सम्मान समारोह में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दर्जनों छात्र छात्राओं को अतिथियों के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। वर्ष 2023 की मैट्रिक परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र उत्सव कुमार एवं छात्रा साक्षी कुमारी को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ सुभाष राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि छात्रों को साधन से अधिक गुरू का सानिध्य जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अंतिम लक्ष्य चरित्र निर्माण है।

Midlle News Content

अधिवक्ता सह पत्रकार शशिभूषण भारद्वाज ने अपने सम्बोधन में कहा कि मन में दृढ़ इच्छा शक्ति और लगन हो तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने अभिभावकों से शिक्षा के विकास में सहयोग करने की अपील की। सभा को विशिष्ट अतिथि अलख निरंजन शर्मा, राम चन्द्र राय एवं सच्चिदानंद सिंह ने भी सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता शिक्षाविद सच्चिदानंद सिंह ने की जबकि संचालन सत्यजीत कुमार सोनू ने किया।

प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। भीम कुमार एवं किशन भारद्वाज ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। मौके पर वार्ड सदस्य राजेश चौधरी, राममूर्ती सिंह, रामप्रीत राम सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिकाएँ मौजूद थे।

तेघड़ा, बेगूसराय से शशिभूषण भारद्वाज 

- Sponsored -

- Sponsored -