बेगूसराय में सिविल ड्रेस में छापेमारी करने गए एसटीएफ जवान को ग्रामीणों ने अपराधी समझकर किया जमकर पिटाई,स्थानीय पुलिस पहुंचकर एसटीएफ जवानों को ग्रामीणों से कराया मुक्त

गुप्त सूचना मिली थी कि सकरा गांव में कुछ अपराधी छिपा हुआ है। इसी के सूचना के आधार पर दो एसटीएफ के जवान सिविल ड्रेस में अपराधी को पकड़ने के लिए गया था।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सकरा गांव के समीप सिविल ड्रेस में एसटीएफ के दो जवान को छापेमारी करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब स्थानीय लोगों ने अपराधी समझकर दोनों एसटीएफ जवान को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। इस घटना के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

Midlle News Content

बताया जा रहा है कि दोनों एसटीएफ के जवान सिविल ड्रेस में किसी अपराधी को ढूंढने के लिए गये थे। लेकिन अपराधी को ढूंढ नहीं पाया और वहां के स्थानीय लोगों ने दोनों एसटीएफ जवान को सिविल ड्रेस में देखकर समझा कि यह अपराधी है और अपराधी समझकर दोनों एसटीएफ जवान को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।

लगातार एसटीएफ के जवान अपने आप को एसटीएफ के जवान कहते रहा लेकिन लोगो ने एक नहीं सुनी और जमकर पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना गढ़पुरा थाने पुलिस को दी। मौके पर गढ़पुरा थाने के पुलिस पहुंचकर दोनों एसटीएफ जवान को उस भीड़ से छुराकर अपने साथ ले गई।

वही गढ़पुरा थाने के पुलिस ने बताया है कि एसटीएफ जवान को गुप्त सूचना मिली थी कि सकरा गांव में कुछ अपराधी छिपा हुआ है। इसी के सूचना के आधार पर दो एसटीएफ के जवान सिविल ड्रेस में अपराधी को पकड़ने के लिए गया। लेकिन स्थानीय लोगों ने एसटीएफ जवान को ही अपराधी समझ कर पकड़ कर पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -