बछवाड़ा पैक्स के द्वारा सदस्य को दिये गये ऋण की वसूली को लेकर दी बेगूसराय सेन्ट्रल को-ओपरेटीव बैंक व पैक्स अध्यक्ष की बैठक
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बैंक बाजार बछवाड़ा स्थित दी बेगूसराय सेन्ट्रल को-ओपरेटीव बैंक शाखा बछवाड़ा परिसर में शनिवार को संस्कार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न पैक्स अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता बछवाड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष शशिशेखर राय ने किया। बैठक के दौरान बैंक बोर्ड के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह,संयुक्त निबंधक अजय कुमार अलंकार,एमडी फरहान दानिश,जिला के विभिन्न प्रखंड प्रसार पदाधिकारी, सभी पैक्स अध्यक्ष समेत बैक कर्मी मौजूद थे।बैठक के दौरान पैक्स मजबूत करने,विभिन्न पैक्स के द्वारा सदस्य को दिये गये ऋण की वसूली करने, हरीत कृषि यंत्र के तहत पंत्येक पैक्स को कृषि यंत्र देने तथा गोदाम निर्माण करने व पैक्स को कम्प्यूटर कृत करने पर चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान बैंकबोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि सभी पैक्स अध्यक्षों को ऋण वसूली के दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की जाएगी,ऋण वापस नहीं करने वाले सदस्य पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कृषि को उन्नत बनाने के लिए प्रत्येक पंचायत में हरित कृषि यंत्र की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर पैक्स अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह,मुनमुन कुमार,अजय कुमार सिंह,अरूण कुमार चौधरी,देवेन्द्र सिंह,बाल कृष्ण यादव,अनिल राय,जय-जय राम यादव,अरविंद शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार