अग्निवीर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बरौनी एवं सहरसा से कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

पूर्व मध्य रेल ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए लिया फैसला।

0

पूर्व मध्य रेल ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए लिया फैसला।

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

अग्निवीर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सहरसा एवं बरौनी से कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। उक्त आश्य की विभागीय जानकारी हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने दी।

🔸गाड़ी संख्या 05798 कटिहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन दिनांक 30.11.2022 तक प्रतिदिन किया जाएगा । यह स्पेशल कटिहार से 18.30 बजे प्रस्थान कर 22.30 बजे बरौनी पहुंच रही है। इसी तरह गाड़ी संख्या 05797 बरौनी-कटिहार स्पेशल ट्रेन 01.12.2022 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । बरौनी से यह स्पेशल ट्रेन 06.30 बजे प्रस्थान कर 10.45 बजे कटिहार पहुंच रही है। बरौनी एवं कटिहार के मध्य यह स्पेशल ट्रेन काढ़ागोला रोड, कुरसेला, नवगछिया, थाना बिहपुर जं., महेशखूंट, मानसी जंक्शन, खगड़िया जंक्शन, लखमिनिया, बेगूसराय स्टेशनों पर रूकेगी ।

🔸गाड़ी संख्या 05788 कटिहार-सहरसा स्पेशल ट्रेन दिनांक 30.11.2022 तक किया जाएगा । यह स्पेशल ट्रेन कटिहार से 18.30 बजे प्रस्थान कर 22.00 बजे सहरसा पहुंच रही है । जबकि गाड़ी संख्या 05787 सहरसा-कटिहार स्पेशल ट्रेन 01.12.2022 तक परिचालित की जाएगी । सहरसा से यह स्पेशल ट्रेन 00.30 बजे प्रस्थान कर 04.00 बजे कटिहार पहुंच रही है । सहरसा एवं कटिहार के मध्य यह स्पेशल ट्रेन पूर्णिया, पूर्णिया कोर्ट, कृत्यानंद नगर, सरसी, बनमंखी जं., मुरलीगंज और दौरम मधेपुरा स्टेशनों पर रूकेगी।

- Sponsored -

- Sponsored -