सिमरिया शीतला माता मंदिर के पास पैदल उपरगामी या भूमिगत पारपथ का अविलंब निर्माण करे रेलवे- केशव शाण्डिल्य

केशव शाण्डिल्य ने बछवाड़ा, बरौनी, सिमरिया, तिलरथ, बेगूसराय, साहेबपुरकमाल स्टेशनों एवं चकिया हाल्ट पर यात्री सुविधा व स्टेशन विकास को लेकर सोनपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक में उठाई आवाज।

0

केशव शाण्डिल्य ने बछवाड़ा, बरौनी, सिमरिया, तिलरथ, बेगूसराय, साहेबपुर कमाल स्टेशनों एवं चकिया हाल्ट पर यात्री सुविधा व स्टेशन विकास को लेकर सोनपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक में ​उठाई आवाज

डीएनबी भारत डेस्क

सोनपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक में बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सोनपुर मंडल रेल प्रतिनिधि सह भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने बेगूसराय जिला अंतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र से संबंधित सुझाव दिये।जिसमें प्रमुख रूप से तिलरथ स्टेशन के दक्षिणी हिस्से जो एनएच 31 मुख्य सड़क से मात्र 40 मीटर से सटे है पर पहुंच पथ नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसपर जनहित सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहुंच पथ का निर्माण के साथ तिलरथ स्टेशन पर यात्री शेड, शौचालय, पेयजल सहित अन्य जन सुविधाओं का प्रावधान अतिशीघ्र हो।

सिमरिया शीतला माता मंदिर के पास ग्रामीणों की सुविधा के लिए हो फ्लाईओवर का निर्माण
वहीं रेल परामर्शदात्री समिति सदस्य सह भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने संसदीय समिति की बैठक में बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 का निर्माण कई वर्षों से लंबित है, इसे प्राथमिकता के आधार पर अविलंब निर्माण कराया जाए। साथ ही बरौनी जंक्शन एवं सिमरिया जंक्शन के बीच शीतला माता के मंदिर के समीप ग्रामीणों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक रेलवे का साइकिल, मोटरसाइकिल एवं आमलोगों की आवाजाही के लिए एक पुल का निर्माण कराया था। जिसे रेलवे द्वारा रेलवे विद्युतिकरण कार्य के समय तोड़ दिया गया था एवं कार्य पूर्ण होने के बाद पुनः याथास्थिति बहाल नहीं की गई। जिस कारण इस रेलवे लाइन को क्राॅस करने में दर्जनों लोग ट्रेन की चपेट में आने से मौत के शिकार हुए हैं। पर भूमिगत पारपथ अथवा फुट ओवरब्रिज का निर्माण अतिशीघ्र कराने को लेकर पुरजोर तरीके से पक्ष रखा।

Midlle News Content

बछवाड़ा, बरौनी, बेगूसराय रेलवे की खाली भूमि का आमलोगों के हितकर हो उपयोग
वहीं केशव शाण्डिल्य ने राष्ट्रकवि दिनकर की जन्मस्थली सिमरिया स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर मंडल पदाधिकारियों एवं संवेदक की कार्यशैली पर असंतोष जताया। साथ ही बछवाड़ा स्टेशन पर टिकट काउंटर प्रारम्भ करने, बेगूसराय पुराना रेलवे माल गोदाम, बरौनी जंक्शन के समीप रेलवे की खाली पड़ी भूमि, बछवाड़ा स्टेशन रोड के पास रेलवे की खाली पड़ी भूमि पर विवाह भवन (सामुदायिक भवन) बनाकर आमलोगों की सुविधा एवं रेलवे राजस्व की दिशा में उपयोग किये जाने, चकिया हाल्ट पर प्लेटफार्म का निर्माण, लखमिनियां, साहेबपुर कमाल एवं तिलरथ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की दिशा में कार्य किये जाने एवं बेगूसराय स्टेशन पर जनहित में पूर्व एवं पश्चिमी भाग में भूमिगत पारपथ का निर्माण किये जाने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने बछवाड़ा स्टेशन के पश्चिमी गुमती नं 22 पर रोड ओवर ब्रिज अथवा भूमिगत पार पथ का निर्माण, बछवाड़ा स्टेशन पर पाटलीपुत्र सहरसा (जनहित एक्सप्रेस) एवं जय नगर भागलपुर ( 15553-15554) का दो मिनट का ठहराव, बछवाड़ा-हाजीपुर रुट की कुछ पैसेंजर ट्रेनों का फतेहा हॉल्ट पर ठहराव प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जाए तिलरथ जमालपुर डीएमयू को जमालपुर से बछवाड़ा तक किये जाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजकर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए दिये गये प्रस्ताव को सुनिश्चित किये जाने का सुझाव दिया।

क्या कहा सोनपुर मंडल पदाधिकारी ने
रेल परामर्शदात्री समिति सदस्य केशव शाण्डिल्य के दिये गये सुझाव को गंभरता से लेते हुए पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के पदाधिकारी ने कहा बेगूसराय जिला अंतर्गत विभिन्न स्टेशन के मद्देनजर शाण्डिल्य द्वारा दिये गये सुझाव और पहल को विभागीय समिक्षा उपरांत आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ कार्य प्रारंभ किये जाएंगे।

मौके पर थे ये सभी मौजूद 
मौके हाजीपुर मुख्यालय मुख्यप्रबंधक अनुपम शर्मा, डीआरएम सोनपुर नीलमणि, सीनियर डीसीएम प्रसन्ना कात्यायन, आरपीएफ कमीश्नर सहित हाजीपुर मुख्यालय एवं सोनपुर मंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं सोनपुर मंडल संसदीय समिति अध्यक्ष सांसद राजीव प्रताप रूूड़ी, राकेश सिन्हा, प्रिंस राज, दुलाल चंद गोस्वामी, गोपाल मंडल, चौधरी महबूब अली कैशर, अजय कुमार मंडल आदि मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -