मंसूरचक में वृद्ध की मौत, बड़े पुत्र ने छोटे भाई पर लगाया संपत्ति के लोभ में हत्या करने का आरोप

0

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के मंसूरचक प्रखंड के समसा-1 पंचायत के सोहिलवाड़ा गांव में कलयुगी पुत्र ने जमीन के लोभ में 83 वर्षीय वृद्ध पिता रामचन्द्र महतो की हत्या करने का आरोप मृतक के बड़े पुत्र रामाश्रय महतो ने लगाया है। घटना की खबर पाते ही मंसूरचक थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर, एसआई मनोज कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया हैं। मृतक का बड़े पुत्र रामाश्रय महतो सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि रामचन्द्र महतो अपने दो पुत्रो के बीच चल-अचल सम्पत्ति का बंटवारा बीस वर्ष पूर्व ही कर दिया था।

Midlle News Content

बंटवारा के बाद रामचन्द्र महतो अपनी पत्नी के साथ बड़ा पुत्र रामाश्रय महतो के साथ रहने लगा। एक वर्ष पूर्व रामचन्द्र महतो को जबरन छोटा पुत्र हेमंत कुमार महतो एवं उनकी पत्नी सुनीता देवी बड़ा पुत्र के यहां से उठाकर अपने घर ले आया और समाज से अलग एक कमरा में बंद करके रखने लगा। इसी क्रम में छोटा पुत्र हेमंत की पत्नी ने वृद्ध ससुर से 07 जनवरी 2023 के दिन नौ कट्ठा जमीन करीब 13 लाख रूपये की जमीन अपने नाम पर लिखा लिया। जब इसकी भनक बड़ा पुत्र रामाश्रय को लगी तो ग्रामीण लोगो के साथ अपने पिता रामचन्द्र महतों से पूछने गया तो उसे हेमंत और उनकी पत्नी पिता से नही मिलने दिया और न ही ग्रामीण लोगो से बात करने देता था।

रामाश्रय महतो अन्य ग्रामीण लोगो ने बताया कि मृतक रामचन्द्र महतो को छोटा पुत्र हेमंत, उनकी पत्नी एक तरह से बंधक बनाकर रखा था। उन्होने कहा कि पूरी तरह विश्वास है कि वृद्ध पिता को जमीन हरपने को लेकर हत्या कर दिया गया हैं। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रियाधीन था। शव को देखने गये पंच के पति महाबीर महतों के साथ भी हेमंत महतो का पुत्र, पत्नी ने जमकर मारपीट का भी अंजाम दिया। लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला थमा।

थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सारी बाते पटल पर आजागी जांच शुरू हैं। दूूसरी तरफ समसा-01 पंचायत के सरपंच सह प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार, जदयू पार्टी के जिला महासचिव भागीरथ महतों, समाजसेवी नवल झा सहित अन्य ने उक्त घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया

मंसूरचक, बेगूसराय से आशीष भूषण 

- Sponsored -

- Sponsored -