बेगूसराय में सोमवारी के दौरान स्नान कर रहे छात्र की डुबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के परौरा आलोक धाम गंगा घाट की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बड़ी घटना सामने आई है जहां सोमवारी के मद्देनजर  गंगा स्नान करने गए तीन लड़का गंगा नदी में डूब गए जिसमें से दो को जहां मौके पर मौजुद एनडी आर एफ की टीम ने बचा लिया है जबकि एक लड़का की डूबने से मौत हो गई है। मृतक इंटरमीडिएट का छात्र था। इस मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है। घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के परौरा आलोक धाम गंगा घाट की है।

Midlle News Content

बताया जा रहा है की गांव के पांच लडके सोमबारी के मद्देनजर गंगा स्नान के लिए गए थे। तभी नहाने के दौरान तीन लड़का गंगा नदी मे डूबने लगे तभी मौके पर मौजुद एनडीआरएफ की टीम ने दो लड़कों को बचा लिया जबकि एक लड़का के गहरे पानी में चले जाने से डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के पचबीर वार्ड नंबर 15  के रहने वाले अरुण शर्मा के सोलह वर्षीय पूत्र आर्यन कुमार के रूप मे हुईं है ।

घटना के संबंध में चाचा सज्जन कुमार ने बताया की सोमवारी के मध्येनजर गांव के ही पांच लड़के गंगा स्नान करने के लिए परोरा के आलोक धाम गंगा घाट पर गए थे जहां स्नान करने के दौरान तीन लड़के डूबने लगे। जिसके बाद मौके पर मौजुद एनडीआरएफ की टीम के द्वारा दो लड़कों को डूबने से  बचाया गया। जबकि आर्यन कुमार के गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत डूबने से मौत हो गई है।

फिलहाल सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आर्यन कुमार के शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिय बेगूसराय सदर अस्पताल भेज कर आगे की कारवाई में जुट गईं हैं। मौत के बाद परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -