अंचल कर्मी से नाराज जनप्रतिनिधियों ने अंचल कर्मी के खिलाफ खोला मोर्चा
जिलाधिकारी बेगूसराय को आवेदन देकर मानसिक विछिप्त होने का लगाया आरोप
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा अंचल कार्यालय में कार्यरत अंचल लिपिक निरंजन कुमार एवं अंचल नजीर अजित कुमार से छुब्ध जनप्रतिनिधियों व आम नागरिको ने जिलाधिकारी बेगुसराय को आवेदन देकर बछवाड़ा अंचल से तबादले की मांग की है। उपप्रमुख धर्मेन्द्र कुमार, पंसस कमल पासवान, सिकंदर कुमार, सुधाकर मेहता, पूनम कुमारी, हीना प्रवीण, मुखिया गीता देवी, रामदेव सहनी, पूर्व पंसस सुशील कुमार मल्ली आदि दर्जनों लोगो ने आवेदन में कहा है कि अंचल बड़ाबाबू के द्वारा जब कोई जनप्रतिनिध या आम नागरिक किसी कार्य से उनके पास जाते है तो उनके द्वारा हमेशा गलत व्यवहार किया जाता है।
जिस कारण आये दिन जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिको से हमेशा अन बन होते रहता है जिस कारण अंचल कार्यालय की मर्यादा भंग होते नजर आ रही है।जिस कारण उनके व्यवहार से अंचल में कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। इसलिए वर्तमान लिपिक का तबादला करते हुए नए अंचल लिपिक का पदस्थापन किया जाय। वही अंचल नजीर अजित कुमार के द्वारा अंचल के प्रखंड प्रमुख कार्यालय में बैठकर शराब पिने का विडिओ वायरल है।जिसको सज्ञान में लेते हुए मद निषेध कानून के तहत करवाई करते हुए अंचल कार्यालय बछवाड़ा से अतिशीघ्र तबादला किया जाय।
बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट