सीने पर कलश स्थापित कर ‘राजीव’ मां दुर्गा की आराधना में हुए लीन, मनोकामना पूरा होने पर शुरू किया यह हठयोग्
3 वर्षों तक अपने सीने पर कलश रखकर निराहार रहते हुए मां दुर्गा का आराधना करने का संकल्प लिया
डीएनबी भारत डेस्क
खोदाबंदपुर, श्रद्धा भाव से आराधना करने वालों पर मां जगदंबा की असीम कृपा बरसती है। ऐसा ही देखने को मिल रहा है प्रखंड के दौलतपुर पंचायत अंतर्गत सार्वजनिक दुर्गा मंदिर चल की में। यहां गुरुवार को भक्तों ने श्रद्धा भाव से 51 कलश स्थापित कर मां दुर्गा के नव रूप का आराधना आरंभ किया। वहीं चलकी वार्ड 12 निवासी रविंद्र महतो का शादीशुदा पुत्र राजीव कुमार ने अपने सीने पर कलश रखकर मां दुर्गा का आराधना आरंभ किया है। इसको देखने के लिए आसपास के गांव के लोगों का तांता हमेशा लगा रहता है। राजीव शादीशुदा है ।
इसके दो बच्चे भी हैं । यह एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता है । बात करने पर राजीव ने बताया कि माता की असीम अनुकंपा से विगत दिनों हमारा मनोरथ पूर्ण हुआ। तब हमने अगले 3 वर्षों तक अपने सीने पर कलश रखकर निराहार रहते हुए मां दुर्गा का आराधना करने का संकल्प लिया । गुरुवार को कलश स्थापना के साथ ही हमने अपना यह हठयोग माता के आशीर्वाद से शुरू किया है । हमें पूर्ण आशा और विश्वास है जगत जननी मां जगदंबा हमारी इस तपस्या को स्वीकार करेंगे। और इसे पूर्णता प्रदान करेंगे। राजीव ने बताया कि यह अपने अनुष्ठान का समापन आगामी 12 अक्टूबर को नवमी पूजा के पश्चात करेगा। तब तक वह निराहार रहेगा ।
सिर्फ कभी-कभी दूसरों की मदद से चम्मच के द्वारा मुंह में गंगाजल ग्रहण करता है और करेगा। इस दौरान नित्य क्रिया कैसे संपन्न करते हैं । राजीव ने बताया ऐसा कुछ नहीं करते हैं । यह सब माता का आशीर्वाद है जो महसूस ही नहीं होता। उसने बताया कि जब हम अपने इस संकल्प का जानकारी अपने माता-पिता को दिया तो शुरू में तो वह लोग विचलित हुए । लेकिन मां का ही कृपा कहेंगे सबों ने हमारे प्रस्ताव का समर्थन किया और आज हम अपना यह अनुष्ठान आरंभ किए हुए हैं।
मुझे पूर्ण विश्वास है यह हम नहीं कर रहे हैं। यह माता हमसे करवा रही हैं । माता विधि विधान पूर्वक किया जा रहा हमारा यह अनुष्ठान अवश्य ही स्वीकार करेगी। हमारा यह संकल्प सहजता पूर्वक पूर्णता को प्राप्त होगा । माता के आशीर्वाद से आगे भी 3 वर्षों तक हमारा यह सीने पर कलश रखकर मां भगवती का पूजा करने का संकल्प जारी रहेगा।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट