सिमरिया में सीढ़ी निर्माण कार्य का उद्घाटन आगामी जनवरी 2024 के मध्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा – संजय कुमार झा

सिमरिया गंगा नदी तट पर निर्माणाधीन 250 मीटर  सीढ़ी घाट का उद्घाटन जल्द होगा,दिसंबर 2023 तक 250 मीटर सीढ़ी घाट के निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश।

डीएनबी भारत डेस्क

सिमरिया गंगा नदी तट पर जल संसाधन विभाग द्वारा निर्माणधीन धर्मशाला, सीढ़ी घाट का निरीक्षण मंगलवार को बिहार सरकार के जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय झा के द्वारा किया गया।इस दौरान सबसे पहले धर्मशाला का निरीक्षण किया जहां एक मंजिल धर्मशाला निर्माण कार्य की ढलाई कार्य पूरा हो गया है और दूसरी मंजिल का कार्य प्रगति पर है।जिसका जायजा लेने के बाद सिमरिया गंगा नदी तट पर रिवर फ्रंट के तहत 550 मीटर सीढ़ी घाट, चेंजिंग रूम, पार्क, लाइटिंग सहित अन्य कार्य किए जायेंगे।

जिसके तहत जल संसाधन विभाग की देखरेख में सिक्स लेन पुल के पश्चिम से 250 मीटर सीढ़ी निर्माण कार्य, सीढ़ी पर पत्थर लगाने, पार्क स्थल पर पौधारोपण, लाइटिंग सहित अन्य कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। जिसका मंत्री संजय झा ने जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी के साथ नक्शा को देखते हुए स्थल किए जा रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया और विभाग के पदाधिकारी व संवेदक को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा हरिद्वार के तर्ज पर सिमरिया गंगा नदी तट को विकसित किया जा रहा है।

आगामी दिसंबर माह के अंत तक 250 मीटर सीढ़ी निर्माण कार्य, पत्थर लगाने, पार्क लाइटिंग सहित जितने भी काम है। सबको तय समय सीमा के भीतर पूरा करें। ताकि जनवरी 2024 के 14 जनवरी के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा धर्मशाला का एक मंजिल भवन, 250 मीटर सीढ़ी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया जाएगा।उसी मद्देनजर विभाग के पदाधिकारी को दिसंबर माह के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

Midlle News Content

इस अवसर पर मुख्य अभियंता बाढ़ नियंत्रण समस्तीपुर अशोक रंजन, बाढ़ सलाहकार लक्ष्मण झा, बाढ नियंत्रण अंचल खगड़िया के अधीक्षण अभियंता अख्तर जमील, मुख्य अभियंता बाढ़ नियंत्रण समस्तीपुर नंद कुमार झा,  क्वालिटी अधीक्षण अभियंता अमरेन्द्र कुमार पाठक, कार्यपालक अभियंता बेगूसराय राजीव कुमार, एडीएम राजेश कुमार, राजस्व पदाधिकारी शशि कुमार, जनसंपर्क अधिकारी अमूल्य रत्न, बरौनी सीओ सुजीत सुमन, चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर प्रसाद सिंह, मेला थानाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार सिंह,गौतम झा सहित अन्य मौजूद थे ।

कल्पवास मेला क्षेत्र में भंडारा आयोजित —

राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र में जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा द्वारा साधु संतों,महंथ, कल्पवासियों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया।इस दौरान मंत्री संजय झा द्वारा साधु संतों व महंथ के बीच महाप्रसाद के रूप में पुरी सहित अन्य सामग्री का वितरण अपने हाथों से किया। भंडारा में फल, चूड़ा दही,पुरी,खीर सहित अन्य भोज सामाग्री की व्यवस्था की गई थी।

इस दौरान करीब चार हजार श्रद्धालुओं के खाने की व्यवस्था की गई थी और इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं व साधु संतो ने प्रसाद ग्रहण किए। मौके पर खालसा जन सेवा समिति के अध्यक्ष विशुनदेवाचार्य, मौनी बाबा, मिथलेश दास उर्फ बौआ हनुमान दास, अमरेश दास, राजाराम दास, अवध किशोर दास, वैष्णव दास रामायणी, रामेश्वर दास सहित अन्य महंथ संत व जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -