सिमरिया में शहीद दिनेश सिंह स्मृति खेल कूद प्रतियोगिता के छठे दिन कबड्‌डी मैच का हुआ मुकाबला

बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत कबड्डी मैच का शुभारंभ किया।

बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत कबड्डी मैच का शुभारंभ किया।

डीएनबी भारत डेस्क 

दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के तत्वावधान में पिछले 6 दिनों से चल रहे शहीद दिनेश सिंह स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत मध्य विद्यालय, सिमरिया के प्रांगण में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैच का उद्घाटन बरौनी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार ने किया।

Midlle News Content

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीद दिनेश सिंह का पुस्तकालय एवं गांव के विकास में अहम योगदान है। नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। खेल के माध्यम से खिलाड़ियों में विभिन्न गुणों का विकास होता है। कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में शोकहारा ने तिलरथ को तथा मटिहानी ने रामदीरी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में मटिहानी ने शोकहारा को और सिमरिया ने अमरपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रकार फाइनल मुकाबले में मटिहानी ने 25 अंक लाकर सिमरिया को 7 अंकों से हराकर विजेता घोषित हुई। वहीं बालिका वर्ग के कबड्डी में सिमरिया और अमरपुर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अमरपुर की टीम ने 47 अंक लाकर सिमरिया की टीम को 5 अंकों से हराया।

इस प्रकार अमरपुर की टीम विजेता घोषित हुई। कबड्डी प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में चंद्रशेखर सिंह, शिवराम कुमार विपुल, मिथिलेश कुमार, सोनू कुमार, राजीव कुमार, दीपक कुमार व सौरभ कुमार थे। कॉमेंटेटर के रूप में गुलशन कुमार व अभिनव आनंद और लाइनमैन के रूप में शुभम कुमार और पुष्पांजलि कुमारी थे। स्कोरर के रूप में कन्हैया, विजय, सुजीत पाठक, कुमारी रिया, अभिजीत कुमार आदि थे।

मौके पर जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार, राजकुमार सिंह, राजेंद्र राय नेताजी, उपाध्यक्ष ललन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार शर्मा, मनीष कुमार, कृष्ण मुरारी, विनोद बिहारी, संजीव फिरोज, राजेश कुमार सिंह, रामनाथ सिंह, बद्री प्रसाद राय, विजय कुमार चौधरी, अमरदीप सुमन, प्रदीप कुमार, शिक्षक रामानुज राय, शशि भूषण झा, संजीव कुमार, अनिल कुमार अपना, मनोज कुमार राय, गीता राय, राधारमन राय, सूरज कुमार, रंजीत कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार, अजीत, मुकेश सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत कबड्डी मैच का शुभारंभ किया।

- Sponsored -

- Sponsored -