सिमरिया में 10 दिवसीय 115 वीं राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती कार्यक्रम की भव्य तैयारियां जोरों पर..

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंह कार्यक्रम के होंगे मुख्य अतिथि, उद्घाटन समारोह में नामचीन हस्तियां रहेंगी मौजूद

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंह कार्यक्रम के होंगे मुख्य अतिथि, उद्घाटन समारोह में नामचीन हस्तियां रहेंगी मौजूद

डीएनबी भारत डेस्क 

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 115वीं जयंती के मौके पर 10 दिवसीय आयोजित होने वाली भव्य समारोह कार्यक्रम को लेकर सिमरिया में तैयारी जोरों पर है। राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति के तत्वावधान में पिछले पांच दशकों से लगातार दिनकर जयंती मनाई जा रही है। गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 10 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित की जा रही है।

Midlle News Content

कार्यक्रम के निमित्त एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन दिनकर पुस्तकालय के वाचनालय में किया गया। साहित्यिक संयोजक रामनाथ सिंह ने बताया कि 24 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के प्रख्यात कवि लीलाधर मांडलोई, दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्राध्यापक ईश मिश्रा, प्रख्यात पत्रकार सुधांशु रंजन, बीएचयू के प्राध्यापक डॉ रामाज्ञा शशिधर व डॉ प्रभाकर सिंह विचार व्यक्त करेंगे।

वहीं 24 सितंबर की शाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें बेगूसराय व अन्य जिले के कवि शामिल होंगे। इस मौके पर स्मारिका का लोकार्पण किया जाएगा। राजनीतिक संयोजक अमरदीप सुमन ने बताया कि 23 सितंबर को सुबह 10 बजे सिमरिया पंचायत भवन एवं दिनकर आवास स्थित दिनकर की प्रतिमा पर जिला पदाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी माल्यार्पण करेंगे एवं लोगों को संबोधित करेंगे।

वहीं दिनकर के 12 बजे जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन होंगे। साथ ही स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा सहित स्थानीय विधायक व जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे। मौके पर दिनकर पुस्तकालय के सचिव संजीव फिरोज, प्रवीण प्रियदर्शी, राजेन्द्र राय नेताजी, पुस्तकाध्यक्ष विष्णुदेव राय, सुनील कुमार सिंह, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -