09 दिवसीय ऐतिहासिक सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारियां पूरी, कल होगा शुभारंभ
07 मई रविवार से शुरू होने वाले इस महायज्ञ में जुटेंगें देश स्तर के कथावाचक, पुरोहित एवं विद्वान। पूर्व डीजीपी बिहार करेंगे कल से रामकथा की शुरूआत।
बेगूसराय जिला के सिमरिया में 07 मई रविवार से शुरू होने वाले इस महायज्ञ में जुटेंगें देश स्तर के कथावाचक, पुरोहित एवं विद्वान। पूर्व डीजीपी बिहार करेंगे कल से रामकथा की शुरूआत। यज्ञ स्थल पर पहुंचने वाले लोगों के लिए एक से बढ़कर एक मनोरंजन संसाधन की आयोजन समिति के की है व्यवस्था।
डीएनबी भारत डेस्क
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मभूमि एवं गंगा के पवित्र सिमरिया घाट के पास बेगूसराय जिला के इतिहास में पहली बार ऐतिहासिक नौ दिवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारियां आयोजन समिति के द्वारा पूरी कर ली गई है। आयोजन यज्ञ स्थल पर आयोजन समिति के द्वारा सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्था का उच्च स्यातरीय प्रबंध किया गया है। यज्ञ मंडप और यज्ञ स्थल पर लगी प्रतिमाएं, साफ सफाई, मनोरंजन के संसाधन आकर्षण का केंद्र है।
सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
आयोजन समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता शंभु सिंह ने कहा 07 मई रविवार से भक्तिमय उत्सवी माहौल में शुभारंभ हो रहे 09 दिवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ की व्यापक स्तर पर सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है। पूरा सिमरिया एवं आसपास गांव के ग्रामीण भक्तिमय माहौल से सराबोर हैं। ग्रामीणों और बेगूसराय जिला के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है। सुरक्षा एवं सुविधा व्यवस्था के मद्देनजर आयोजन समिति के सदस्य पूरी मुस्तैदी से नजर बनाए हुए हैं।
वहीं संचालन समिति के सांस्कृतिक संयोजक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि 7 मई से 15 मई तक होने वाले 09 दिवसीय ऐतिहासिक चंडी महायज्ञ के दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गई है। 7 मई को सांस्कृतिक मंच का उद्घाटन होगा और संध्या 8 बजे से मैथिली भजन सम्राज कुंज बिहारी मिश्रा एवं सृष्टि फाउंडेशन द्वारा ओडीसी नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।
रामकथा एवं सांस्कृतिक भजन कार्यक्रम में जुटेंगें दिग्गज
07 मई को पूर्व बिहार के पूर्व डीजीपी सह प्रख्यात कथावाचक आचार्य गुप्तेश्वर पांडेय रामकथा की शुरूआत करेंगे। वहीं 12 मई को प्रख्यात भजन सम्राट अनुप जलोटा और 15 मई को भजन गायिका तृप्ति शाक्या के भजनों का आनंद श्रद्धालु ले सकेंगे। 8, 9 10, 11, 13, 14 मई की संध्या 8 बजे से श्री गिर्राजधरण रासलीला मंडल, वृंदावन द्वारा रासलीला प्रस्तुत किया जाएगा।
भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ 07 मई रविवार को होगा सहस्त्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ
वहीं जय मां काली पूजा समिति के अध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह फुटुश ने कहा कि 7 मई की सुबह हजारों की संख्या में भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ ऐतिहासिक सहस्त्र चंडी महायज्ञ का होगा शुभारंभ। जिसमें एक हजार से अधिक कुंवारी कन्याएं सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहेंग भ्रमण यात्रा में मौजूद। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से सौ पुलिस बल की मांग की गई है।
एनसीसी, सवयं सेवक संघ स्काउट भी रहेगें सुरक्षा व्यवस्था को
वहीं गांव व आसपास के युवक इस ऐतिहासिक महायज्ञ में स्वयंसेवक के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करेंगे। स्काउट व एनसीसी के सदस्य से भी सुरक्षा को ले सहयोग लिया जाएगा। कन्हैया कुमार ने कहा कि वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ हवन के साथ ही 75 देवी देवताओं की मूर्ति यज्ञ के आकर्षण का केंद्र होगा।
मनोरंजन के एक से बढ़कर एक संसाधन
वहीं लोगों के मनोरंजन के लिए झूला, मौत का कुआं के साथ बंबई व कलकत्ता का बड़ा मीना बाजार मनमोहक एक से बढ़कर एक समग्रियों के साथ आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भीड़ को देखते हुए यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए दो इंट्री गेट बनाया गया है। उदघोषणा की व्यवस्था भी है। वहीं दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह ने बताया कि यज्ञ स्थल पर राष्ट्रकवि के व्यक्तित्व और कृतित्व की प्रदर्शनी स्टाॅल भी लगाया गया है।
पेयजल, मेडिकल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, मेडिकल एवं चलंत शौचालय, गाड़ी पार्किंग की वयवस्था की गई है। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण प्रियदर्शी, केशव कुमार, अमित कुमार, संजीत कुमार, मनीष कुमार, कृष्ण मुरारी, बीएन पोद्दार, मंटुन पोद्दार, रामाश्रय सिंह, सनातन कुमार, गोपाल कुमार, अमरदीप सुमन, प्रदीप कुमार सहित यज्ञ संचालन समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।