बेगूसराय जिले के सिमरिया गंगा धाम में कल्पवास सह अर्द्ध कुंभ आगामी 18 अक्टूबर से होगा शुरू,तैयारी अन्तिम चरण में जिलाधिकारी

यहां अतिथि देवो भवः की परम्परा है,उन्हें यथासंभव हर सुविधा मुहैय्या कराने का हमारा प्रयास रहेगा,उक्त  बातें रविवार को एशिया प्रसिद्ध राजकीय कल्पवास मेला सह अर्धकुंभ स्थल सिमरिया घाट पहूंच स्थल निरीक्षण करने एसपी बेगूसराय योगेन्द्र कुमार के साथ पहुंचे डीएम रोशन कुशवाहा ने व्यक्त किया।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा तट पर आगामी कल्पवास सह अर्द्ध कुंभ 18 अक्टूबर से शुरू होने वाला है,उसकी तैयारी अंतिम चरण में है। कल्पवास मेला को लेकर इस बार नये सिरे से काम किया गया है। पूरे मैदान को लेवल किया गया है और एक स्थायी व्यवस्था के तहत यहां काम काम किया जा रहा है,जो दो-तीन दिनों के अ़दर पूरा कर लिया जायेगा ताकि कल्पवासी अपना टेंट-पंडाल लगा सकें। उन्होंने कहा सीढ़ी घाट का निर्माण चल रहा है चूंकि इस बार अर्द्धकुंभ लग रहा है तो उसको देखते हुए जिन जगहों पर काम चल रहा है उसे घेरकर बांकी जगह श्रद्धालुओं के स्नान के लिए छोड़ा जायेगा।

इस बार चुनौती कठिन है क्योंकि सिमरिया में लगातार काम चलने की वजह से जगह सीमित है लेकिन हमारी तैयारी उसी अनुरूप है। उन्होंने कहा तैयारी ससमय पूरी कर ली जायेगी चाहे वह स्वास्थ्य विभाग,शौचालय, चापाकल, लाइट,पानी से संबंधित विभाग की हो या फिर मेला क्षेत्र की या फिर जल संसाधन विभाग से संबंधित हो।बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालु हमारे अतिथि हैं। चूंकि हमारे यहां अतिथि देवो भवः की परम्परा है,उन्हें यथासंभव हर सुविधा मुहैय्या कराने का हमारा प्रयास रहेगा। उक्त  बातें रविवार को एशिया प्रसिद्ध राजकीय कल्पवास मेला सह अर्धकुंभ स्थल सिमरिया घाट पहूंच स्थल निरीक्षण करने एसपी बेगूसराय योगेन्द्र कुमार के साथ पहुंचे डीएम रोशन कुशवाहा ने व्यक्त किया।

Midlle News Content

वहीं इस मौके पर सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह,जिला राजस्व पदाधिकारी शशि कुमार,सदर एसडीपीओ अमित कुमार,बरौनी सीओ सुजीत सुमन,पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता आलोक कुमार,जेई मुरारी कुमार,डीपीआरओ अमूल्य रत्न,नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर,पुंज लायड के प्रमोद पांडेय,चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर प्रसाद सिंह,पूर्व मुखिया मुखिया रंजित कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। वहीं इस मौके पर डीएम ने तैयारियों के मद्देनजर घाट और मेला क्षेत्र तक आने-जाने का रास्ता और उसके विकल्प से लेकर स्नान घाटों व कल्पवास मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर वहां मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं अन्य लोगों से तैयारी को लेकर आवश्यक जानकारी लिया.उन्होंने समय को देखते हुए विभागों की धीमी तैयारी पर नाराजगी दिखाते हुए संबंधित पदाधिकारियों को सिमरिया में हर दिन आकर युद्ध स्तर पर काम को पूरा करने का निर्देश दिया।

दरअसल इधर लगातार बारिश की वजह से कल्पवास क्षेत्र में मिट्टी भराई के बाद वहां लेवलिंग का काम अभी भी चल रहा है। डीएम ने बरौनी सीओ को सेक्टर बनाने का काम अविलंब शुरू करने का निर्देश दिया ताकि वहां बुनियादी सुविधाओं यथा शौचालय, चापाकल जैसे अन्य कार्यों को शुरू किया जा सके‌।हालांकि वहां हाई मास्ट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने सिमरिया में निर्माण कार्य करने वाली कंपनी के अधिकारियों को यत्र-तत्र बिखरे सामानों को व्यवस्थित कर रखने का निर्देश दिया। वहीं भीड़ की संभावना को देखते हुए कुछ जगहों पर दुकानों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।

पुल के नीचे सीढ़ी घाट जाने वाली सड़क पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण को भी हटाया जायेगा। वहीं शाही स्नान के लिए बालू घाट और दो नंबर घाट पर भी कुछ दुकानों को आवश्यकतानुसार हटाया जा सकता है। इस मौके पर आरती स्थल और धर्ममंच के लिए कुंभ मेला समिति के अध्यक्ष डा नलिनी रंजन सिंह,समिति उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह अमर,राजू जी सहित अन्य लोग डीएम से मिले। वहीं कल्पवास को लेकर साधु-संतों का आना शुरू हो गया है.जानकारी के अनुसार लाडली दास का खालसा और सहरसा से मौनी बाबा बाघवा खालसा के साधु-संत सिमरिया पहुंच चुके हैं।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -