सिमरिया में एडीएम, एसडीओ ने गंगा स्नान घाट का किया निरीक्षण,तीसरे शाही स्नान को लेकर जिला प्रशासन सतर्क,शाही स्नान के दिन होगी बैरेकैटिग

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय- राजकीय कल्पवास मेला सह अर्द्धकुंभ 2023 के तृतीय शाही स्नान आगामी 23 नवंबर को आहूत है।जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। जिसके मद्देनजर मंगलवार को एडीएम राजेश कुमार, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, राजस्व पदाधिकारी शशि कुमार, जनसंपर्क अधिकारी अमूल्य रत्न, बरौनी सीओ सुजीत सुमन ने राम घाट एवं मुख्य स्नान घाट का निरीक्षण किया।

Midlle News Content

आगामी शाही स्नान के मद्देनजर स्नान घाट पर साधु संतों के स्नान को लेकर बैरिकेटिंग करने एवं घाट की साफ सफाई एवं घाट पर बोरा डालने का निर्देश दिया गया। ताकि शाही स्नान के दौरान भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

देखना है कि तीसरे शाही स्नान में राम घाट पर जिला प्रशासन द्वारा साधु संतों को स्नान करवाने में सफल होती है या नहीं यह तो 23 नवंबर को पता चलेगा। मौके पर सुशील झा, मो असमद सहित अन्य मौजूद थे।

 

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -