सिमरिया गंगा घाट अर्ध कुंभ के शाही स्नान में साधु संत नागा संत एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था के डुबकी

 

सर्वप्रथम सिमरिया सर्वमंगला शक्तिपीठ से साधु संतों के टोली परिक्रमा करते हुए गंगा घाट पर पहुंची

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा घाट पर आज अर्ध कुंभ के मौके पर शाही पर्व स्नान का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए साधु संत नागा संत एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Midlle News Content

सर्वप्रथम सिमरिया सर्वमंगला शक्तिपीठ से साधु संतों के टोली परिक्रमा करते हुए गंगा घाट पर पहुंची और तत्पश्चात नागा साधुओं ने गंगा में आस्था के डुबकी लगाई और उसके साथ ही श्रद्धालुओं का रेला टूट पड़ा और लोगों ने पूरे श्रद्धा भाव से आस्था की डुबकी लगाई। इस मौके पर साधु संतों ने कहा कि सिमरिया आदि कुंभ स्थली है और आदिकाल में सिमरिया में कुंभ का आयोजन होता था।

लेकिन धीरे-धीरे वह विलुप्त हो गई । लेकिन वर्ष 2011 में एक बार पुनः साधु संतों के प्रयास से सिमरिया में कुंभ का आयोजन किया गया और उसके बाद छह बर्ष पर अर्ध कुंभ एवं 12 वर्षों पर कुंभ का आयोजन होता है । गौरतलब है कि वर्ष 2011 में अर्ध कुंभ एवं वर्ष 2017 में महाकुंभ का सफलतम आयोजन सिमरिया गंगा घाट पर हो चुका है और इस बार अर्ध कुंभ का आयोजन किया गया है ।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -