सिमरिया दिनकर पुस्तकालय में शहीद दिनेश प्रसाद सिंह की मनाई गई जयंती

शहीद दिनेश प्रसाद सिंह के 70 वीं जयंती पर ग्रमीणों ने उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दिया श्रद्धांजलि

शहीद दिनेश प्रसाद सिंह के 70 वीं जयंती पर ग्रमीणों ने उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दिया श्रद्धांजलि

डीएनबी भारत डेस्क 

शहीद दिनेश प्रसाद सिंह की 70वीं जयंती दिनकर पुस्तकालय सिमरिया में मनाई गई। इस अवसर पर पुस्तकालय स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद दिनेश सिंह स्मृति पखवाड़ा का आगाज किया गया। तत्पश्चात आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पुस्तकालय उपाध्यक्ष ललन कुमार सिंह ने कहा कि मैंने शहीद दिनेश सिंह से यह सीखा है कि कोई कितनी भी आलोचना करें, फिर भी अपना काम करते रहना है।

Midlle News Content

गांव समाज के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहना है। गोष्ठी में राजेंद्र राय नेताजी ने कहा कि गांव में जब परिस्थितियां विषम थी, तब दिनेश ने बादल जी के साथ मिलकर दिनकर जयंती के माध्यम से गांव को बदलने का बीड़ा उठाया और गांव बदल भी। पर गांव का दुर्भाग्य कि दिनेश का रक्त भी सिमरिया की मिट्टी में समा गया। सलाहकार रामनाथ सिंह ने कहा कि दिनेश सिंह जब भी गांव आते थे, तो लोगों से मिलकर एकता बनाकर गांव के विकास और दिनकर की विरासत को जिंदा रखने के लिए लोगों को जागरुक करते रहते थे।

युवाकवि विनोद बिहारी ने कहा कि शहीद दिनेश और बादल जी हमेशा दिनकर जयंती के माध्यम से गांव को बदलने के लिए अथक प्रयास करते रहे। गोष्ठी में मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार, पंसस प्रतिनिधि अमरदीप सुमन, वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार, पूर्व अध्यक्ष बद्री प्रसाद राय, पूर्व सचिव कुंदन कुमार ने भी शहीद दिनेश के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए एकताबद्ध होकर काम करने का संकल्प लिया।

शहीद दिनेश सिंह स्मृति पखवाड़ा के तहत शहीद दिनेश खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होना है। प्रतियोगिता संयोजक मनीष कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दौड़, ऊंचीकूद, लंबीकूद, गोला फेंक, वर्ड गेम और कबड्डी का आयोजन किया जाएगा। खेलकूद में भाग लेने वाले प्रतिभागी 05जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे. जिसका आयोजन 7 जनवरी से 16 जनवरी तक भोलास्थान, सिमरिया के खेल मैदान में किया जाएगा। मौके पर विष्णुदेव राय, वाल्मीकि सिंह, कृष्ण मुरारी, दुर्गेश कुमार, राकेश पोद्दार आदि उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -