श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर गाजेबाजे के साथ निकली गयी भव्य कलश शोभायात्रा
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से बरियारपुर पूर्वी गांव का भ्रमण करते हुए चकवा तीन बटिया से सर्किल चौक से बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर पहुंची और तारा चौक से महना बांध के रास्ते से होते हुए बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट पर पहुंची,
जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया. उसके बाद कलश शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के पछियारी टोल होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचकर संपन्न हो गया. इस कलश शोभायात्रा में 151 श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
इसकी जानकारी देते हुए श्रीकृष्ण बाल पूजा समिति तारा बरियारपुर के अध्यक्ष सुमंत कुमार, सचिव राजेश कुमार, सहयोगी राजेन्द्र शर्मा, श्याम कुमार श्याम, गोपालजी लाल, जयकुमार महतो, चलितर महतो, डॉ मुकेश कुमार, शंभू पंडित, दिलीप पंडित सहित अनेक लोगों ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी
और सोमवार की देर शाम से आयोध्या धाम की प्रसिद्ध कथावाचिका शालिनी किशोरी के मुखारविन्द से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया जायेगा, जो आगामी एक सितंबर को समापन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सात दिवसीय भव्य मेला का आयोजन किया गया है, जहां विभिन्न देवी देवताओं की मूर्ति भी लगाया गया है
तथा मेला परिसर में रंग बिरंगे दुकानें भी सज धज गयी है और बच्चों के मनोरंजन के लिये झूले भी लगाये गये है. इस कार्यक्रम को लेकर पूरे ग्रामवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं मेला परिसर में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद हैं.
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट