बिहार का गांव स्वच्छ और सुंदर बनेगा मंत्री श्रवण कुमार
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार सरकार के ग्रमीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अब बिहार के गांव भी अब शहर जैसा सुंदर बनेगा। शहरों की तरह गांव मे भी घर घर जाकर गीला और सूखा कचरा सफाई कर्मी जाकर लाएंगे और गांव मे सफाई होगी तो लोग रोग मुक्त होंगे। यह बातें मंत्री श्रवण कुमार ने नूरसराय प्रखंड के तहत बराखुर्द पंचायत के पाण्डेयचक गाँव मे लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों को डस्टबीन वितरण के दौरान कहा। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार राज्य के 2600 से ज्यादा पंचायतों में लोहिया स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है और स्वच्छता को अपनाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है क्योंकि नीतीश कुमार के शासनकाल में गांव स्मार्ट बन गया जब तक कचरा का प्रबंधन ठीक से नहीं होगा तब तक गांव को स्मार्ट नहीं देखा जा सकता है।
मंत्री श्रवण कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिर्फ और सिर्फ असत्य का सहारा लेकर देश में जो भ्रम पैदा किया है जिसको देश की जनता पूरी तरह से समझ चुकी है। अब देश की जनता इनके जुमलेबाजी में फंसने वाले नहीं है। बेरोजगार नौजवानों को हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। वह भी फेल हो गया। अब जुमलेबाज लोगों को देश की जनता समझ चुकी है और आने वाले 2024 के चुनाव में जनता पूरा पुख्ता हिसाब लेने का काम करेगी और देश की जनता भाजपा मुक्त भारत बनाने की देश की जनता पूरी तरह से तैयार है।
नालंदा से ऋषिकेश