कैमूर: शोशल मिडिया पर हथियार के साथ फोटो लहराना यूवक को पड़ा भारी, दो देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने यूवक को किया गिरफ्तार

 

डीएनबी भारत डेस्क

कैमूर से बड़ी खबर है जहां शोशल मिडिया फेसबुक पर आग्नेयास्त्र हथियार के साथ फोटो लहराना एक यूवक को भरी पड़ गया हैं, जिसे कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी कर दो देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने उक्त यूवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसपर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने न्यायीक हिरासत में भेज दिया है,

Midlle News Content

जिसपर जानकारी देते हुए भभुआ के प्रभारी एसडीपीओ सह साईबर डीएसपी अनिकेत अमर ने भभुआ थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि कैमूर एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि सोशल मीडिया फेसबुक पर एक अमन नामक युवक के द्वारा दोनों हाथों में आग्नेयास्त्र लेकर फोटो खिचाकर डाला गया है, जिसके बाद कैमूर एसपी द्वारा त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद मामले पर कार्रवाई को लेकर भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के द्वारा टीम गठित किया गया,

इसके बाद तकनीकी अनुसंधान में यह मामला सामने आया कि फेसबुक आईडी यूजर की पहचान अमन पटेल पिता मधुबन सिंह पटेल गांव सिकठी थाना भभुआ जिला कैमूर का करने वाला है. इसके बाद पुलिस द्वारा सिकठी गांव में अमन पटेल के घर पर छापामारी की गई तो उसके घर से एक लोहे एवं काठ का एक नाली देसी कट्टा एवं एक लोहे एवं काठ का बना दो नाली देसी कट्टा तथा चार जिंदा कारतूस एवं फायर किया हुआ खोखा बरामद किया गया, वहीं छापामारी के क्रम में ही पुलिस ने अमन पटेल को गिरफ्तार कर लिया,

जिसके बाद खट्टा कारतूस के संबंध में अमन पटेल से पुलिसिया पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि गांव के ही शिवम पटेल पिता धर्मेंद्र सिंह के द्वारा हाथियार उपलब्ध करवाया गया था इस संबंध में अग्रतार करवाई की जा रही है, वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अमन पटेल पर आगे की कार्रवाई करते हुए उसे न्यायीक हिरासत में भेज दिया है, वहीं उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह का फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डाले अन्यथा लाइसेंसी हथियार हो या अवैध हाथियार हो अगर पुलिस संज्ञान में आया तो कार्यवाई किया जायेगा।

कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -