शिल्पकला के स्वामी विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बीहट समेत बरौनी में लोक आस्थाओं और शिल्पकला के स्वामी बाबा विश्वकर्मा का पूजनोत्सव को काफी धूमधाम के साथ हर साह की भाँति इस वर्ष भी मंगलवार को एनटीपीसी बरौनी, हर्ल खाद कारखाना बरौनी,आईओसीएल बरौनी,पावर ग्रिड बरौनी जीरोमाइल ,विधुत आपूर्ति प्रमण्डल बरौनी,

सहायक अभियंता विधुत आपूर्ति अवर प्रमण्डल बरौनी, सभी सब पावर सबस्टेशन,  फायर बिग्रेड स्टेशन बरौनी,औद्योगिक क्षेत्र देवना, कल कारखाना, मोटर गैरेज, मोटर्स पार्ट्स,बॉडी गैरेज, पैट्रोल पम्प,बस, ट्रक, इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट, पोलटेक्निक इंस्टिट्यूट, लकड़ी मील, कल पुर्जे की दुकान, प्रतिष्ठान एवं एम्बुलेंस , पैट्रोल पम्प, वाहन सहित विभिन्न हिस्सों में हर्सोल्लास से बाबा विश्वकर्मा का पूजन व हवन किया गया।

इस उपलक्ष्य में जगह -जगह प्रसाद का वितरण भी किया गया।साथ ही बड़े प्रतिस्ठानों के प्रबंधन द्वारा पन्घत की भी व्यवस्था की गई थी।ऐसा माना जाता है कि रोजी रोजगार व कामगारों के क्षेत्रों में काफी उन्नती मिलती है बाबा विश्वकर्मा के पूजनोत्सव करने में।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -