बछवाड़ा बीआरसी में बिहार शिक्षक संघर्ष मोर्चा के अन्तर्गत अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

बिनाशर्त राज्यकर्मी का दर्जा बिहार के सरकारी विद्यालयों को संभालनेवाले नियोजित शिक्षकों का हक है। कैबिनेट द्वारा स्वीकृत वर्तमान नियमावली शिक्षकों के लिए न केवल अपमानजनक है बल्कि उनके श्रमिक हकों पर भी हमला है।

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 में बदलाव की मांग को लेकर शिक्षकों का संघर्ष लगातार जारी है। इसी क्रम में बिहार शिक्षक संघर्ष मोर्चा की तरफ से राज्यव्यापी प्रतिरोध के तहत गुरूवार को बछवाड़ा बीआरसी परिसर में शिक्षकों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में बीडीओ को ज्ञापन सौपते हुए मुख्यमंत्री को संदेश भेजा।

Midlle News Content

प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता सरोज कुमार सिंह ने कहा कि बिनाशर्त राज्यकर्मी का दर्जा बिहार के सरकारी विद्यालयों को संभालनेवाले नियोजित शिक्षकों का हक है। कैबिनेट द्वारा स्वीकृत वर्तमान नियमावली शिक्षकों के लिए न केवल अपमानजनक है बल्कि उनके श्रमिक हकों पर भी हमला है। सूबे के विद्यालयों में स्थानीय निकाय के तहत नियोजित शिक्षकों को बगैर परीक्षा बाध्यता के सीधे राज्यकर्मी का दर्जा मिलना चाहिए।

वही प्रतिरोध सभा में उपस्थित शिक्षक नेता रामकरण चौरसिया एवं सुमित कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये शिक्षक विरोधी व्यान की तीखी भर्त्सना की। अध्यापक नियुक्ति नियमावली पर भड़के शिक्षकों का कहना है कि महागठबंधन सरकार के द्वारा चुनावी घोषणापत्र के माध्यम से बिहार के लाखों शिक्षकों से वादा किया गया था की सभी नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा, नियमित शिक्षकों के समान सेवाशर्त, समान काम का समान वेतन और पुरानी पेंशन की व्यवस्था की जाएगी। इसके विपरीत कैबिनेट के द्वारा स्वीकृत बिहार राज्य अध्यापक नियमावली 2023 से पूर्व से बहाल शिक्षकों को पूर्णतः अलग थलग रखकर लाखो शिक्षकों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है और वे सरकार की वादाखिलाफी से मर्माहत है तथा उनके अंदर विभाग और सरकार के प्रति व्यापक रोष है।

मौके पर शिक्षक पंकज कुमार, मानवेन्द्र विवेक, राम करण चौरसिया,विनोद कुमार, आरती कुमारी,प्रदीप कुमार, संजीव सिंह, विजय रवि,अजीत कुमार, अभिषेक कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे।

बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

- Sponsored -

- Sponsored -