शिक्षकों को संकल्प लेने की जरुरत है कि डीएवी पब्लिक स्कूल के दोनों जोन को उत्कृष्ट समुह में शामिल होंगे- के के सिन्हा

डीएवी एनएच-28, बरौनी में तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन
डीएनबी भारत डेस्क
डीएवी पब्लिक स्कूल एन एच 28 विद्यालय में तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित एवं वैदिक मंत्रोचारण के साथ किया गया । यह कार्यशाला हर वर्ष दो सत्र में आयोजित किया जाता है । इसमें डीएवी ,सीएमसी दिल्ली के डीएवी सीएई के तहत डीएवी बेगुसराय जोन-डी. एवं डीएवी भागलपुर जोन-आई के लगभग 15 विद्यालय के लगभग 175 शिक्षक – शिक्षिकाएं शामिल हो रहे है ।
भागलपुर  जोन-आई के डीएवी पब्लिक स्कूल बांका, डीएवी पब्लिक स्कूल सुल्तानगंज, डीएवी पब्लिक स्कूल बरारी भागलपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल मुंगेर, डीएवी पब्लिक स्कूल जमालपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल हवेली खरगपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल मथुरापुर, डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी कहलगांव व बेगुसराय जोन डी के बीआर डीएवी पब्लिक स्कूल बरौनी रिफाइनरी, डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा बेगुसराय, डीएवी पब्लिक स्कूल जमुई, डीएवी पब्लिक स्कूल मोकामा, डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय , डीएवी पब्लिक स्कूल शेखपुरा , डीएवी पब्लिक स्कूल एनएच-28, बरौनी के विज्ञान, वाणिज्य एवं आईसीटी शिक्षक– शिक्षिकाएं शामिल हो रहें ।
Midlle News Content
इस कार्यशाला में विज्ञान संकाय के प्राथमिक स्तर, माध्यमिक स्तर , सेकेंडरी स्तर व सीनियर सेकेंडरी स्तर  वाणिज्य संकाय व आईसीटी के प्राथमिक स्तर, माध्यमिक स्तर , सेकेंडरी स्तर व सीनियर सेकेंडरी स्तर  की प्रशिक्षण दिल्ली से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर के द्वारा नई शिक्षा नीति में हो रहे बदलाव पर दी जा रही है। शिक्षक प्रशिक्षण लेकर अपने वर्ग कक्ष में छात्रों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे जिससे छात्र रूचि लेकर कक्षा कक्ष में गुणवत्तापूर्ण अध्ययन करेंगे और  हो रहे बदलाव को अच्छे से समझ सकेंगे। कार्यशाला के अपने उद्घाटन संबोधन में डीएवी पब्लिक स्कूल बेगुसराय जोन –डी के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि  छात्रों को हम शिक्षकों को प्रेरित करना चाहिए कि मोबाईल  का उपयोग जरुरत के हिसाब से करें ताकि समय का वचत हो।
उन्होंने शिक्षकों से आह्वान की अभिक्रिया के द्वारा छात्रों को शिक्षा दिया जाय, हो रहे बदलाव की जानकारी निरंतर दिया जाय, स्वय अध्याय के प्रति ज्यादा जागरूक किया जाया । उन्होंने कहा कि यहां आये शिक्षकों को संकल्प लेने कि जरुरत है की डीएवी पब्लिक स्कूल के दोनों जोन को  उत्कृष्ट  समुह में शामिल होंगे। वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल एनएच-28, बरौनी के प्राचार्य सुमंत घोष ने अपने संबोधन में कहा कि हम शिक्षकों का दायित्व है की अच्छे समाज, विकसित समाज व विकासशील समाज के निर्माण में लगे रहे यह तभी संभव है जब हम अपने बच्चों को सही शिक्षा देंगे और उसे अपने दायित्व का आभाष करायेंगे।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में विकसित देश का झलक दिख रहा है बस हम शिक्षको को नीति के अनुसार  समय समय पर निरीक्षण के वावजूद , पारदर्शिता , गुणवत्ता मनको को बनाये रखना और अनुकूल सार्वजानिक धारणा संस्थानों के लिए 24x 7 प्रयास बन जाएगी ।जिससे छात्रों के मानक में सर्वांगीण सुधार होगा ।कार्यशाला में मृणाल कान्त प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल जमुई , रवि कान्त चंद्रा प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल हवेली खरगपुर , सुधा झा प्राचार्या डीएवी पब्लिक स्कूल शेखपुरा आदि ने कार्यशाला को संबोधित किया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -