दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक आयोजित

 

सरकार के  गाइड लाइन को पालन करते हुए सम्पन्न कराए किसी तरह का मेला में परेशानी हो तो प्रखंड प्रशासन को सूचना दे उसपर कानूनी करवाई की जाएगी।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन  के सभागार में दुर्गापूजा को लेकर गुरुवार को पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार की अध्यक्षता में  शांति  समिति की बैठक आयोजित। बैठक में  प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार  प्रभाकर ने सभी मेला समिति के अध्यक्ष व सदस्यों से कहा कि दुर्गा पूजा मेला को शांति पूर्ण तरीके से सरकार के  गाइड लाइन को पालन करते हुए सम्पन्न कराए किसी तरह का मेला में परेशानी हो तो प्रखंड प्रशासन को सूचना दे उसपर कानूनी करवाई की जाएगी।

वही अंचलाधिकारी वीणा भारती ने कहा कि सभी मेला समिति अपने सदस्यों को मेला में सक्रिय रखें  ताकि किसी तरह का परेशानी ना हो कोई अगर मेले के माहौल को खराब करना चाहे तो  प्रशासन को सूचना दें करवाई की जाएगी। वही पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने कहा कि सभी मेला समिति के अध्यक्ष अपने  समिति के सदस्यों का नाम  पिता का नाम ,आधार कार्ड मोबाइल नंबर दे दें एवं  सभी सदस्यों को कार्ड बनवा  दें सभी सदस्य मेले में कार्ड लगाकर कर रहेंगे ताकि हमलोग सभी को पहचान सके साथ ही मेला परिसर में  सीसीटीवी कैमरा लगावे ताकि हर गति विधि पर नजर रखा  जाय।

वही ए एस आई सुनील सिंह ने कहा कि मेले के पंडाल में बिजली विभाग से ये सुनिश्चित करा लें कि पंडाल के अगल बगल  बिजली का जर्जर  तार तो नही है।साथ ही मेला परिसर में आग की समस्या को देखते हुए कुछ बालु का व्यवस्था रखें। मौके पर पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार यादव, पूर्व जिला पार्षद रामस्वार्थ साह ,इंद्रदेव राय,मुखिया अनिल सिंह ,मुखिया रजनीश कुमार , मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कंचन मिश्रा,मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार,निशांत भारद्वाज,अशोक राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहित अन्य गण्यमान्य लोग  उपस्थित थे।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -