शहीदों के याद में कारगील भवन बेगूसराय में पुर्व सैनिकों द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन, दी गयी श्रद्धांजलि

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में कारगिल विजय दिवस के मौके पर बेगूसराय में पूर्व सैनिक संघ के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कारगिल के शहीदों को याद करते हुए उसे नमन किया गया। रतनपुर के शक्ति वाटिका  भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के लिए शहीद हुए बेगूसराय के लाल की बिरंगनाओ और उसके पिता को सम्मानित केरने का काम किया गया।

Midlle News Content

इस मौक़े पर पूर्व सैनिक संघ के सदस्यों ने प्रशासन और देश के अन्य पार्टियों के द्वारा 25  कारगिल विजय दिवस को नही मनाए जानें पर दुख व्यक्त किया। संघ के सदस्यों ने बताया की पूर्व सैनिक संघ के द्वारा एक परंपरा की शुरुआत की गई है इसको निभाने का काम किया जा रहा है।

इसका उद्देश्य आज के युवाओं में चेतना पैदा करने के लिए किया जा रहा है। सदस्यों ने बताया की आज के युवा डिटेल हो रहे उनके सामने बीर शहीदों का एक उदाहरण पेश हो । हम लोग लोग शहीदों के परिवार के लिए मौजूद हैं ।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -