बेगूसराय में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को लगी गोली, युवक घायल , निजी अस्पताल में भर्ती

घटना साहेबपुर कमाल थाना खरहट गांव की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई। गोली से घायल युवक को बेगूसराय शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है । स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया, जहां वे इलाजरत हैं। युवक को पैर और कमर में गोली लगी है।

घटना साहेबपुर कमाल थाना खरहट गांव की है। घायल युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खरहट गांव निवासी कैलाश यादव का 44 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार यादव के रूप में हुई।घटना के संबंध में घायल ने बताया कि गांव में ही शादी थी और मटकोर के लिए गाजे बाजे के साथ लोगों की भीड़ सड़क से गुजर रही थी ।

Midlle News Content

घर से बाहर निकल कर मटकोर देखने के लिए आया था तभी उसके पैर में अचानक गोली लग गई। घायल युवक का कहना है कि शराब के नशे में किसी ने गोली चलाई है जो गोली मुझे लग गई है। मुझे नहीं पता किसने गोली मारी और कहां से चली। भीड़ भाड़ होने के कारण कुछ अता पता नहीं चल पाया कहा से गोली चली।

बता दें कि घायल अवस्था यूवक खुद से गमछे बांधकर किसी तरह कुरहा ढाला पंहुचा जहां से टैक्सी पकड़ कर इलाज़ कराने बेगूसराय पंहुचा।हालांकि इसकी जानकारी पुलिस को घायल युवक या परिजन ने नहीं दी। वहीं घटना के संबंध में साहेबपुर कमाल थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में कोई ऐसी सूचना नहीं है। अगर गोली लगी भी होगी तो कहीं छिपकर इलाज अस्पताल में करा रहा होगा।

घटना की सूचना मिलने से इंकार किया। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।हर्ष फायरिंग में गोली लगी है या फिर किसने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर क्या पूरा मामला है। हर्ष फायरिंग में पीड़ित युवक को गोली लगी है। अथवा किसी अन्य कारण है पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -